पता है सैफ और करीना अपने बच्चे का रखने वाले हैं ये नाम!
करीना के बच्चे को लेकर पूरा खान और कपूर परिवार बेहद उत्साहित है। वैसे तो सैफ के अमृता राव से पहले भी बच्चे हैं, मगर करीना से उनका यह पहला होगा।
नर्इ दिल्ली (जेएनएन)। करीना कपूर दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं और चर्चा है कि वो उसका नाम 'सैफीना' रखने पर विचार कर रही हैं। उन्होंने खुद हाल ही एक चैट शो के दौरान इस बारे में बताया। उन्होंने सैफ को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यह नाम बहुत ही फनी लगा और कहा कि हम अपने बच्चे का नाम यही रखेंगे। सैफ और करीना को मिलाकर यह नाम बना है।
अजय और काजोल ने अमेरिका में किया कुछ ऐसा, लोगों को आ गया गुस्सा!
करीना के बच्चे को लेकर पूरा खान और कपूर परिवार बेहद उत्साहित है। वैसे तो सैफ के अमृता राव से पहले भी बच्चे हैं, मगर करीना से उनका यह पहला होगा। हालांकि प्रेग्नेंट होने के बावजूद करीना का जो प्रोफेशनल कमिटमेंट्स देखने को मिला है, उसकी दाद देनी होगी। इस अवस्था में भी वो काफी सक्रिय हैं और कुछ दिनों पहले अपने बेबी बंप के साथ रैंप वॉक भी करती दिखी थीं।
'बाहुबली' की एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा से पूछ लिया ये कैसा सवाल!
वहीं करीना इस अवस्था में ही अगले महीने सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग भी शुरू करने जा रही हैं। हालांकि बच्चे के जन्म के लिए बीच में ब्रेक लेंगी, मगर मार्च में दोबारा फिल्म के सेट पर लौट आएंगी। इसमें सोनम कपूर भी अभिनय करती दिखेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।