Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर मां के लिए करीना एक मिसाल!' बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बांधे करीना की तारीफ़ों के पुल!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 22 Dec 2016 02:58 PM (IST)

    लगता है तैमूर ने दुनिया में आते ही सब कुछ ठीक करना शुरू कर दिया है। करीना के साथ इस एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट पर अब लग गया है पूर्ण विराम!

    मुंबई। करीना कपूर ख़ान और सैफ अली ख़ान ने 20 दिसंबर को स्वागत किया एक नन्हे मेहमान तैमूर अली ख़ान पटौदी का। कपूर और पटौदी खानदान के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री इस नन्हे मेहमान के आने की ख़ुशी मना रही है और इन ख़ुशियों के बीच करीना के जज़्बे की तारीफ़ एक ऐसी एक्ट्रेस ने की है, जिनसे उनका छत्तीस का आंकड़ा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये एक्ट्रेस हैं बिपाशा बसु। करीना ने अपनी प्रिग्नेंसी के दौरान जो जज़्बा दिखाया है, उससे बिपाशा काफी इंप्रेस्ड हैं और इस बात के लिए उनकी तारीफ़ कर रही हैं, कि प्रिग्नेंसी के दौरान करीना ने बेहद गरिमा के साथ ख़ुद को प्रेजेंट किया और डिलीवरी के आख़िरी समय तक काम करती रहीं। अब वो भले ही किसी मैगज़ीन के लिए फोटोशूट हो या ब्रांड कमिटमेंट, करीना कहीं नहीं रुकीं! कुछ ऐसा ही महसूस करते हुए बिपाशा ने कहा- "मैं भी अपनी ज़िन्दगी के आख़िरी समय तक काम करना चाहती हूं। हर होने वाली मां के लिए करीना एक उदाहरण हैं।"

    यह भी पढ़ें- पापा सैफ और मॉम करीना के साथ तैमूर की पहली तस्वीर!

    लगता है कि तैमूर ने दुनिया में आते ही सब कुछ ठीक करना शुरू कर दिया है। साल 2001 में फ़िल्म अजनबी में साथ दिखाई देने वालीं बिपाशा और करीना पर्सनल लाइफ में कुछ खास बांडिंग शेयर नहीं करती थीं और ऐसे में बिपाशा का करीना की इतनी तारीफ़ करना ज़रा अजीब लगता है, मगर चलो जो भी हो दो एक्ट्रेसेज का इस तरह घुलना-मिलना अच्छी बात है।

    यह भी पढ़ें- तैमूर के हमलावरों की ऋषि कपूर ने उड़ाईं धज्जियां, दिया करारा जवाब

    बिपाशा करीना से प्रभावित ज़रूर हैं, लेकिन अपनी फ़ैमिली प्लानिंग के लिए अभी तैयार नहीं हैं। इसके बारे में पूछे जाने पर बिपाशा ने कहा- "करण और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं, मगर फिलहाल हम अकेले ट्रैवल करना चाहते हैं। हम बहुत सोच-समझकर बेबी प्लान करेंगे।"