फिल्म नहीं टीवी पर मिलता है ज्यादा पैसा - करण ग्रोवर
छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे करण सिंह ग्रोवर को लगता है कि एक्टर्स को फिल्मों के मुकाबले टीवी पर उनके काम के लिए ज्यादा पैसा मिलता है। करण ने कहा, 'फिल्मों के मुकाबले आपको टीवी में ज्यादा पैसा मिलता है। हम टीवी पर जितना कमाते
मुंबई। छोटे पर्दे से बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे करण सिंह ग्रोवर को लगता है कि एक्टर्स को फिल्मों के मुकाबले टीवी पर उनके काम के लिए ज्यादा पैसा मिलता है।
बालिका वधू से निकाले गए सिद्धार्थ शुक्ला?
करण ने कहा, 'फिल्मों के मुकाबले आपको टीवी में ज्यादा पैसा मिलता है। हम टीवी पर जितना कमाते हैं उसके मुकाबले फिल्मों से होने वाली कमाई हमारे लिए पॉकेट मनी जैसी है।'
उनका कहना है कि टीवी का नकारात्मक पहलू ये है कि शोज का कोई अंत नहीं होता लेकिन वो उम्मीद करते हैं कि मिनी सीरीज और सीजन आधारित शोज टीवी का महत्व बदलेंगे।
अभिनेत्री से रेप के आरोप में फिल्म निर्माता गिरफ्तार
'दिल मिल गए' और 'कुबूल है' जैसे शोज कर चुके करण आजकल अपनी डेब्यू फिल्म अलोन के प्रमोशन में बिजी हैं। वो इस फिल्म में बिपाशा बसु के ऑपोजिट हैं। भूषण पटेल के निर्देशन में बनी 'अलोन' 16 जनवरी को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।