Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉप 10 लिस्ट में शामिल हुआ 'मेरी आशिकी तुमसे ही'

    एक तरफ जहां सभी टीवी सीरियल चार्ट्स पर जस के तस बने हुए हैं वहीं दूसरी तरफ एक नया शो इस लिस्ट में शामिल हो गया है। कलर्स पर प्रसारित हो रहा शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' पहली बार टॉप 10 लिस्ट में आया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 09 Jan 2015 01:23 PM (IST)

    मुंबई। एक तरफ जहां सभी टीवी सीरियल चार्ट्स पर जस के तस बने हुए हैं वहीं दूसरी तरफ एक नया शो टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गया है। कलर्स पर प्रसारित हो रहा शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' पहली बार इस लिस्ट में आया है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीवीआर में भी सुधार देखने को मिला है। 'दीया और बाती हम', 'ये हैं मोहब्बतें' और 'कुमकुम भाग्य' एक बार फिर से चार्ट्स में सबसे ऊपर बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए 'दीया और बाती हम' में नहीं हुई भाभो की मौत

    टीवीआर (टेलीवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के टॉप टीवी शो

    दीया और बाती हम - 5

    ये हैं मोहब्बतें - 4.2

    कुमकुम भाग्य - 4

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा/साथ निभाना साथिया - 3.7

    ये रिश्ता क्या कहलाता है - 3.6

    उड़ान/ससुराल सिमर का - 3.5

    जमाई राजा/मेरी आशिकी तुमसे ही/जोधा अक्बर - 3.1

    टीवीआर (टेलीवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के लोवर रैंकर

    स्टार प्लस का शो ‘एवरेस्ट’ शुरुआत से ही दर्शकों को ध्यान नहीं खींच सका और इसकी टीवीआर रेटिंग में इस सप्ताह भी सुधार देखने को नहीं मिला है। इस शो की टीवीआर रेटिंग 1.4 है। सोनी पर चल रहा 'सीआईडी' हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इस हफ्ते इसकी टीवीआर 2.1 रही। उधर सब टीवी का शो ‘ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा टीवीआर रेटिंग 1 के साथ खुला।

    बालिका वधू से निकाले गए सिद्धार्थ शुक्ला?

    जीआरपी (ग्रोस रेटिंग पॉइंट) में सप्ताह के टॉप चैनल्स

    स्टार प्लस - 305

    कलर्स - 243

    जी - 201

    लाइफ ओके - 158

    सब टीवी - 156

    सोनी - 123

    रणवीर को क्यों ठुकराना पड़ा गेम शो का ऑफर?