Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालिका वधू से निकाले गए सिद्धार्थ शुक्ला?

    पिछले दिनों खबर आई थी कि टीवी शो 'बालिका वधू' में शिव का किरदार निभा रहे एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने शो छोड़ दिया है। लेकिन अब उनके शो छोड़ने को लेकर कुछ और ही सुनने को मिल रहा है।

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 08 Jan 2015 12:39 PM (IST)

    मुंबई। पिछले दिनों खबर आई थी कि टीवी शो 'बालिका वधू' में शिव का किरदार निभा रहे एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने शो छोड़ दिया है। लेकिन अब उनके शो छोड़ने को लेकर कुछ और ही सुनने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए ये अभिनेता

    खबरों की मानें तो शो सिद्धार्थ ने नहीं छोड़ा बल्कि उन्हें शो से बाहर निकाला गया है। दरअसल सूत्रों का कहना है कि 'झलक दिखला जा' में आने के बाद उन्हें धर्मा प्रोडक्शन के साथ तीन फिल्मों की डील मिल गई थी, जिसके बाद उनके भाव बढ़ गए।

    सूत्रों ने बताया कि सेट पर सिद्धार्थ का व्यवहार बहुत बदल गया था, वो अक्सर सीनियर कलाकारों को भी सुधारने की कोशिश करते रहते और अपनी सहूलियत के हिसाब से स्क्रिप्ट में बदलाव कराते थे।

    सूत्रों ने यह भी कहा कि वो सेट पर सिगरेट पीने लगते और जब उनसे कहा जाता कि वो सेट से बाहर जाकर सिगरेट पिएं तो वो हर दो घंटे में सिगरेट पीने के बहाने आधे घंटे के लिए सेट से बाहर चले जाते। पिछले कुछ महीनों से वो काम को लेकर काफी लापरवाह हो गए थे।

    एक्सीडेंट में बाल-बाल बचे बालिका वधू के सिद्धार्थ शुक्ला

    कई बार वॉर्निंग देने के बावजूद उनके रवैये में कोई सुधार नहीं आया। उनके को-स्टार्स को भी इससे परेशानी होने लगी और उन्होंने प्रोडक्शन टीम को कह दिया कि वो या तो सिद्धार्थ को शो से बाहर करें या उन्हें। हालांकि दूसरी तरफ सिद्धार्थ ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया है। उनका कहना है कि उनके किरदार को खत्म किया जा रहा है इसलिए उन्हें शो छोड़ना पड़ा, न कि उन्हें बाहर निकाला गया है।

    खैर देखते हैं कि शो के निर्माता अपना फैसला बदलते हैं या नहीं, क्योंकि सिद्धार्थ काफी चार्मिंग हैं और उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

    इसलिए 'दीया और बाती हम' में नहीं हुई भाभो की मौत