'बोल्ड सीन्स' की शूटिंग के वक्त ऐसा महसूस करते हैं करण सिंह ग्रोवर
छोटे पर्दे से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने वाले अभिनेता करण सिंह ग्रोवर जब अंतरंग दृश्यों को फिल्माते हैं तो ऐसा लगता ही नहीं कि वो एक्टिंग कर रहे हैं।
मुंबई। छोटे पर्दे से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने वाले अभिनेता करण सिंह ग्रोवर को अंतरंग दृश्यों को फिल्माते देख ऐसा लगता ही नहीं कि वो एक्टिंग कर रहे हैं। हालांकि करण का कहना है कि वो बोल्ड सीन्स को फिल्माने में खुद को बहुत असहज महसूस करते हैं।
'हेट स्टोरी 3' में शरमन जोशी के 'बोल्ड सीन्स' देख उनकी बेटी ने कहा...
आज रिलीज हो रही 'हेट स्टोरी 3' में करण लीड रोल में नजर आएंगे। उन्होंने इस फिल्म में एक्ट्रेस जरीन खान और डेजी शाह के साथ कई इंटीमेट सीन्स दिए हैं।
अभिनेता ने बताया कि यदि ऐसे सीन को तारीफ मिलती है तो इसका मतलब यह हुआ कि कलाकार ने बेहतर काम किया है।
'प्रेम रतन धन पायो' ने 'हैप्पी न्यू ईयर' को छोड़ा पीछे
टीवी सीरियल 'दिल मिल गए' में डॉक्टर अरमान मलिक की भूमिका के लिए उनकी बहुत प्रशंसा हुई है। करण ने 'अलोन' में अपने अभिनय से सबको प्रभावित किया था।
इसमें उनके साथ बिपाशा बसु भी थीं। हेट स्टोरी-3 में शरमन जोशी भी दिखेंगे। विशाल पांड्या ने इसका निर्देशन किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।