Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहमंत्री से मिले 'ऐ दिल है मुश्किल' के प्रोड्यूसर्स, सुरक्षा का मिला भरोसा

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Oct 2016 01:10 PM (IST)

    करण जौहर ने आज अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। जिसके बाद उन्हें फिल्म को लेकर सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया है।

    नई दिल्ली। करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर खासा मशक्त कर रहे हैं। फिल्म मेंं पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के चलते एमएनएन उनकी फिल्म का जमकर विरोध कर रहा है। इतना ही नहीं फिल्म महाराष्ट्र में रिलीज ना होने देने की धमकी तक दे दी है। इसके चलते करण जौहर ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन और अर्जुन कपूर एक ही लड़की को कर रहे थे डेट और फिर...!

    करण जौहर के साथ मुकेश भट्ट और सिद्धार्थ राय कपूर ने भी गृहमंत्री से मुलाकात की। गृहमंत्री से मुलाकात के बाद मुकेश भट्ट ने मीडिया से मुखातिव होते हुए बताया कि राजनाथ सिंह जी ने सुरक्षा का भरोसा जताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वो हर राज्य के मुख्यमंत्री से फिल्म की रिलीज को लेकर बात करेंगे। फिल्म किसी हिंसा और विवाद के थिएटर्स में रिलीज होगी।

    साथ ही उन्होंने कहा, 'हमारे लिए यह मायने नहीं रखता कि पाकिस्तान में भारतीय कंटेंट को बैन कर दिया है। हमारा कंटेंट विश्वभर में रिलीज होता है तो हमे पाकिस्तान की जरुरत नहीं है।

    राज ठाहरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण ने मल्टीप्लेस मालिकों को भी धमकी दी है कि अगर को फिल्म को रिलीज करते हैं तो उनके मल्टीप्लेक्स के शीशे तोड़ दिए जाएंगे। फिल्म को लेकर उनका विरोध जारी रहेगा। इसके बाद से कुछ मल्टीप्लेक्स के बाहर सुरक्षा के इंतेजाम पुख्ता कर दिए गए हैं।

    एमएनएस के इस रवइए पर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने हमला बोला है। उन्होंने कहा की एमएनएस को मल्टीप्लेस पर हंगामा करने का कोई अधिकार नहीं है।

    सलमान खान और कबीर खान के 'झगड़े' में नया मोड़, अली अब्बास की हुई एंट्री!

    बता दें पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध उड़ी हमले के बाद से होना शुरू हुआ है। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। करण भी फिल्म की रिलीज को लेकर अड़े हुए हैं कि वो ना तो फिल्म से फवाद का रोल कट करेंगे और ना ही रिलीज डेट को आगे बढ़ाएंगे।