अगर ऐसा हुआ तो सलमान की ईद पर कब्ज़ा कर सकते हैं करण जौहर
करण का कहना है कि उनकी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया होली पर रिलीज हो रही है। अब वे दिन गये, जब फिल्मों को रिलीज करने के लिए आसानी से कोई भी फेस्टिवल मिल जाया करते थे।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान ख़ान और ईद का ऐसा रिश्ता जुड़ा है कि अब कोई फ़िल्ममेकर इन दोनों के बीच नहीं आना चाहता। मज़ाक़ में ही ही सही, लेकिन करण ने साफ़ कहा कि वो कभी ईद पर अपनी फ़िल्म रिलीज़ नहीं करेंगे, क्योंकि वो सलमान के नाम है।
जहां एक तरफ बी-टाउन में अभी सबसे अधिक चर्चा काबिल और रईस के क्लैश को लेकर हो रही है। ऐसे में करण जौहर ने अपनी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का ट्रेलर लांच किया है और फिल्मों के क्लैश को लेकर मजाक-मजाक में ही अपनी बात कह डाली है। करण का कहना है कि उनकी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया होली पर रिलीज हो रही है। उन्होंने फेस्टिवल्स के दौरान फिल्मों की रिलीज को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि अब वे दिन गये, जब उन्हें अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए आसानी से कोई भी फेस्टिवल मिल जाया करते थे।
इसे भी पढ़ें- वरूण धवन के बद्री बनने के पीछे ये है मज़ेदार कहानी
करण से यह पूछे जाने पर कि क्या वह कभी ईद पर अपनी फिल्म रिलीज करेंगे। उन्होंने साफ-साफ इनकार करते हुए बताया कि नहीं, उन्हें सलमान से उलझने की कोई जरूरत नहीं है और वो इसे वाजिब नहीं समझते। वे इस बात को लेकर कंर्फेटेबल हैं कि ईद सलमान ने बुक कर रखा है, हां लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वो कभी सलमान के साथ कोई फिल्म करेंगे, तो मुमकिन है कि वह ईद पर ही रिलीज हो।
इसे भी पढ़ें- रोमांस के साथ हार्टब्रेक, देखिए बद्रीनाथ की दुल्हनिया का ट्रेलर
बताते चलें कि सलमान के साथ हीरो के रूप में तो नहीं, लेकिन निर्माता के रूप में वो फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें अक्षय कुमार अभिनय करने जा रहे हैं। ट्रेलर लांच के दौरान ही फिल्मों के क्लैश को लेकर वरूण ने अपनी बात रखी कि यह पहली बार हो रहा है, जब किसी फेस्टिवल पर अपनी फिल्म रिलीज करने का मौका मिल रहा है और वो इस बात से बेहद खुश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।