Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और हार्ट-ब्रेक, देखिये बद्रीनाथ की दुल्हनिया का ट्रेलर

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Thu, 02 Feb 2017 01:36 PM (IST)

    ट्रेलर में हमे कुछ पुराने गाने, तमा-तमा और पिंजरे वाली मुनिया के बोल बौर म्यूजिक भी सुनाई दिए है जो काफी इंट्रेस्टिंग है।

    रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और हार्ट-ब्रेक, देखिये बद्रीनाथ की दुल्हनिया का ट्रेलर

    मुंबई। हम्प्टी शर्मा के बाद अब बद्रीनाथ की दुल्हनिया आपको बनाने वाली है अपना दीवाना! जी हां, बद्रीनाथ और उनकी दुल्हनिया आ गए हैं आप सभी को एंटरटेन करने।

    फर्स्ट लुक, फर्स्ट पोस्टर के बाद अब रिलीज़ हो गया है करण जोहर के प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का ट्रेलर। वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर BKD के इस ट्रेलर में आपको दिखेगा वरुण-आलिया की क्यूट केमिस्ट्री, रोमांस, कॉमेडी और बहुत सारा ड्रामा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- डायरेक्टर अनुराग बासु के यहां पहुंचे ये सितारे, देखें तस्वीरें

    साल 2014 की हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया की इस फ्रेंचाइजी को भी शशांक खेतान डायरेक्ट कर रहें हैं। यह भी एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म होगी जो 10 मार्च 2017 को रिलीज़ होने वाली है। ट्रेलर में हमे कुछ पुराने गाने, तमा-तमा और पिंजरे वाली मुनिया के बोल बौर म्यूजिक भी सुनाई दिए है जो काफी इंट्रेस्टिंग है। वरुण और आलिया के अलावा इस फ़िल्म में गौहर ख़ान और मोहित मारवाह भी मुख्य किरदार में हैं। यहां देखिये बद्रीनाथ की दुल्हनिया का मजेदार ट्रेलर-