Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना पर भड़के करण , इतना बुरा है बॉलीवुड तो छोड़ क्यों नहीं देतीं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 07:03 AM (IST)

    करन ने साफ़ साफ़ कहा कि वो कभी भी कंगना के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगे।

    कंगना पर भड़के करण , इतना बुरा है बॉलीवुड तो छोड़ क्यों नहीं देतीं

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करण जौहर वैसे तो अपने शो में बड़े बड़े सितारों को ला कर उनकी चुटकी लेते हैं और बदले में जब करण पर वार होता है तो चुप्पी साध जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। करण ने कंगना पर किया है जबरदस्त हमला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल ये किस्सा शुरू हुआ था जब कंगना रनौत आई थीं करण जौहर के शो ' कॉफी विथ करण ' में। कंगना ने नेपोटिज्म का मुद्दा उठाते हुए करण पर भी वार किया था। करण ने उस शो के दौरान तो कुछ भी नहीं कहा लेकिन शो के बाद उन्होंने कंगना की बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। करण ने कहा कि कंगना ने किस आधार पर हमें मूवी माफिया कह दिया। उस दिन वो शो पर आयी थीं। तब वो उनकी गेस्ट थीं इसलिए उन्होंने जो भी बोला, सुनना पड़ा। लेकिन कंगना की ये बातें सही नहीं है। करण ने कहा "क्या मैंने अपने परिवार के सदस्यों को इंडस्ट्री में लांच किया है। मैंने अब तक अपने बैनर से 15 फिल्मकार उतारे हैं जिनमें तरुण, शशांक , शकुन और नित्या जैसे लोग शामिल है। उनके बारे में कोई भी बातचीत नहीं करता है। वरुण, आलिया, सिद्धार्थ तो इंडस्ट्री का अभी केवल एक तिहाई हिस्सा ही हैं।"

    Hugh Jackman से बड़ा Wolverine बनने के लिए शाहरुख़ की ये है तेल थिरैपी 

     

    बातचीत के दौरान करण अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाए और कहा कि कंगना को इंडस्ट्री से इतनी परेशानी है तो उन्हें बॉलीवुड छोड़ देना चाहिए। साथ ही उन्होंने साफ़ साफ़ कहा कि वो कभी भी कंगना के साथ किसी भी फिल्म में काम नहीं करेंगे। करन ने बताया कि कई लोगों को यह ग़लतफहमी है कि अपने शो में जो हिस्सा मुझे पसंद नहीं आता उसे वो एडिट करवा देते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि ऐसा होता तो कंगना की बातें भी एडिट हो सकती थीं। हालांकि वो कभी ऐसा नहीं चाहते थे।

    Exclusive: करण के बच्चों के लिए खान चाचा ने दिया ये पैग़ाम

    करण के मुताबिक वो चाहते हैं कि जो भी गेस्ट आएं, दर्शक उनका ओपिनियन देखें। लेकिन किसी के साथ फिल्म में काम न करना, ये सिर्फ और सिर्फ उनका अपना निर्णय होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner