Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: करण के बच्चों के लिए खान चाचा ने दिया ये पैग़ाम

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 02:06 PM (IST)

    आमतौर पर हर सवाल का जवाब देने वाले किंग खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा एक वर्ग विशेष के लोगों को अमेरिका में आने पर पाबंदी लगाने के सवाल को पूरा सुना लेकिन...

    Exclusive: करण के बच्चों के लिए खान चाचा ने दिया ये पैग़ाम

     रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। करण जौहर और शाहरुख़ खान का गहरा दोस्ताना है। शाहरुख़ के अबराम की तरह ही करण के घर भी अब सरोगेसी के जरिये जन्में दो बच्चे आने वाले हैं और इसकी ख़ुशख़बर मिलते ही शाहरुख़ खान ने अपने तरीके से करण को बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में रविवार की रात शबाना आज़मी के एनजीओ के फैशन शो में रैम्प पर वॉक करने के बाद शाहरुख़ खान ने करण को डैड बनने की बधाई दी। शाहरुख़ ने कहा " मैं दोनों बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और ख़ुशी की कामना करता हूं। करण के पिता बनने की बात बहुत ही व्यक्तिगत मामला है। मैंने भी इस चीज का अनुभव किया है इसलिए मुझे इस बात की पूरी तरह जानकारी है कि ये कितना व्यक्तिगत मामला है।" शाहरुख़ खान ने आगे ये भी कहा कि "मुझे लगता है कि इस बात की गरिमा रखते हुए मुझे इस बारे में ज़्यादा बात नहीं करनी चाहिए। हां , हम इस ख़ुशी का उत्सव, बाद में जोरों शोरों से मनाएंगे।"

    इम्तियाज़ की फिल्म में पगड़ी में नजर आयेंगे शाहरुख़ खान

    इस फैशन शो के मौके पर शाहरुख़ कुछ अलग ही मूड में थे और आमतौर पर हर सवाल का जवाब देने वाले किंग खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा एक वर्ग विशेष के लोगों को अमेरिका में आने पर पाबंदी लगाने के सवाल को पूरा सुना लेकिन बिना रिएक्शन दिए आगे बढ़ गए।

    comedy show banner
    comedy show banner