इम्तियाज़ की फिल्म में पगड़ी में नजर आयेंगे शाहरुख़ खान
इम्तियाज़ अली की शाहरुख़ खान स्टारर ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज़ होगी जिसमें शाहरुख़ के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शाहरुख खान ने अब तक बड़े परदे पर अलग अलग अवतार लिए हैं और इम्तियाज़ अली की अगली फिल्म में भी वो अब तक के सबसे अलग अवतार में दिखेंगे। शाहरुख़ पगड़ी पहने नज़र आएंगे।
आपको बता दें कि इम्तियाज़ की इस फिल्म का नाम पहले द रिंग बताया जा रहा है और उसके बाद रहनुमा कहा जाने लगा लेकिन अब तक इस फिल्म का टाइटल तय नहीं है। ख़बर है कि इसी फिल्म में शाहरुख़ खान पगड़ी में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इम्तियाज़ ने शाहरुख़ के साथ एक खास सीक्वेंस की शूटिंग की है जिसमें उनका पगड़ी वाला रूप है। इम्तियाज़ की फिल्म की कहानी क्या होगी, इसका अनुमान लगा पाना तो कठिन है लेकिन यह कहा जा सकता है कि मुमकिन है कि फिल्म की कहानी का पंजाब से कुछ न कुछ कनेक्शन होना चाहिए। हालांकि किंग खान इससे पहले भी कई फिल्मों में पंजाबी मुंडे का किरदार निभा चुके हैं। इम्तियाज़ ने अभी आधिकारिक रूप से तो फिल्म को लेकर कोई घोषणा नहीं की है न ही शाहरुख़ के इस लुक का कोई खुलासा हुआ है। लेकिन इतना तय जरूर है कि इस फिल्म में इम्तियाज़ की पूरी कोशिश यही है कि वो शाहरुख़ को को उन सारे अवतार में दर्शकों के सामने प्रस्तुत करें, जैसा दर्शकों ने आज तक सोचा ही नहीं होगा।
सलमान के इस डायरेक्टर को अब चाहिए रणवीर सिंह , एक खेल खेलना है
इम्तियाज़ अली की शाहरुख़ खान स्टारर ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज़ होगी जिसमें शाहरुख़ के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।