Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hugh Jackman से बड़ा Wolverine बनने के लिए शाहरुख़ की ये है तेल थिरैपी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 06 Mar 2017 02:13 PM (IST)

    शाहरुख़ ने ऐसा जवाब दिया कि बगल में बैठी अनुष्का शर्मा भी जोर जोर से हंस पड़ीं।

    Hero Image
    Hugh Jackman से बड़ा Wolverine बनने के लिए शाहरुख़ की ये है तेल थिरैपी

    मुंबई। अब आप इस बात को मज़ाक में ले या सीरियसली लेकिन इतना तो तय है कि जब आपको पता चलेगा कि शाहरुख़ खान, ह्यू जैकमैन से भी बड़ा वोल्वरिन बनने के लिए छाती पर सांडे का तेल लगा रहे हैं, तो आपकी हंसी नहीं रुक पायेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी पिछले हफ्ते ही जैकमैन की फिल्म लोगान रिलीज़ हुई है और उसमे उन्होंने आठवीं बार वोल्वरिन का किरदार निभाया है और पिछले दिनों ये संकेत भी दिया कि शाहरुख़ खान वोल्वरिन का किरदार अच्छे से निभा सकते हैं। मुंबई में रविवार को एक समारोह में जब उन्हें ह्यूज जैकमैन की तरह किरदार निभाने के बारे में पूछा गया तो शाहरुख़ ने ऐसा जवाब दिया कि बगल में बैठी अनुष्का शर्मा भी जोर जोर से हंस पड़ीं।

    Exclusive: किरण को पता ही नहीं करण बन गए डैड, आमिर ने भी नहीं बताया 

     

    शाहरुख़ खान ने कहा,''ह्यूज जैकमैन ने सत्यवचन कहा है।  मुझे छाती पर थोड़े बाल उगाने पड़ेंगे। मैं रोज अपनी छाती पर सांडे का तेल लगा रहा हूं। छाती पर मेरे अगर बाल आ गये तो मैं ऐसा वोल्वोरिन बनूँगा कि देखते रह जाओगे।" ये शाहरुख़ खान की चुटकी थी जैकमैन की बात पर लेकिन किंग खान कब क्या कर जाएं ये को कह नहीं सकता।

    Exclusive: सेंसर से परेशान ही नहीं बेबस भी हैं कोंकणा सेन शर्मा 

    फैशन शो के मौके पर अनुष्का शर्मा के साथ एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे शाहरुख़ ने फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा की तारीफ़ करते हुए शो को इंटरनेशनल लेवल का बताया। इस फैशन शो को देखने काजोल, सुष्मिता सेन, कोंकणा सेन शर्मा, नीतू कपूर और श्रीदेवी जैसे सितारे पहुंचे थे।