Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तनु वेड्स मनु रिट‌र्न्स' की कमाई 150 करोड़ के पार

    अभिनेत्री कंगना रनोट की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट‌र्न्स' 2015 में 150 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है। ट्रेड विश्लेषक तरन आदर्श ने ट्विटर पर बताया कि रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट‌र्न्स' की बॉक्स आफिस पर पिछले छह सप्ताह से सफलता

    By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Sat, 04 Jul 2015 07:04 AM (IST)

    नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनोट की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट‌र्न्स' 2015 में 150 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है।

    किम कार्दाशियां भी बेटी को लेकर हुई थीं नस्लभेद का शिकार

    ट्रेड विश्लेषक तरन आदर्श ने ट्विटर पर बताया कि रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट‌र्न्स' की बॉक्स आफिस पर पिछले छह सप्ताह से सफलता जारी है। इस फिल्म की कमाई 150.03 करोड़ रुपये हो चुकी है।

    अभिषेक बोले, चिंटू अंकल की तरह कोई नहीं कर सकता डांस

    फिल्म जगत के दूसरे सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस आंकड़े को पार करने वाली 2015 की पहली फिल्म बन गई है। 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' का सीक्वल 'तनु वेड्स मनु रिट‌र्न्स' 22 मई को रिलीज हुई थी। सीक्वल में सभी कलाकार अपनी पिछली भूमिकाओं में ही थे। जबकि कंगना दोहरी भूमिका में हैं। 'तनु वेड्स मनु रिट‌र्न्स' में कंगना के अलावा आर माधवन और जिम्मी शेरगिल मुख्य किरदार में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन को इस सेलेब्रिटी ने 'गलत तरीके से छुआ'