Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लंबे बाल रखने की जिद आखिर क्यों कर रही हैं कंगना रनौत?

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2016 02:42 PM (IST)

    सभी उन्हें शॉर्ट हेयर लुक में रहने की राय दे रहे हैं, क्योंकि उनके इस हेयर लुक को कई ब्रांड एंडॉर्समेंट से भी काफी वाहवाही मिली है। ...और पढ़ें

    मुंबई। कंगना रनौत को रियल लाइफ में लंबे बालों के साथ कम ही देखा गया है, लेकिन अाजकल वो अपने बालों की लंबाई बढ़ाने में लगी हुई हैं। कंगना की ये जिद तभी भी कायम है, जब उनके हेयर स्टाइलिस्ट उनके इस लुक के फेवर में नहीं हैं। कंगना की इस जिद के पीछे है एक अहम वजह।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत ने हाल ही में विशाल भारद्वाज की शूटिंग कंपलीट की है। इस फिल्म में उनका किरदार शॉर्ट हेयर रखता है। फिल्म की शूटिंग के दौरान कंगना ने लंबे वक्त तक अपने बालों को इसी स्टाइल में रखा। उनका ये स्टाइल सभी को काफी पसंद भी आ रहा था। सभी उन्हें इसी लुक में रहने की राय दे रहे हैं, क्योंकि उनके शार्ट हेयर लुक को कई ब्रांड एंडॉर्समेंट से भी काफी वाहवाही मिली है। मगर कंगना अपने किरदारों के लिए अपने लुक को भी रियलिस्टिक रखती हैं। इसीलिए केतन मेहता की फिल्म रानी लक्ष्मीबाई के लिए वो बाल बढ़ा रही हैं, क्योंकि फिल्म में उन्हें चोटी रखनी है।

    वरूण धवन ने जो बात कही, वो सलमान खान को बिल्कुल अच्छी नहीं लगेगी

    कंगना विग का इस्तेमाल करना नहीं चाहतीं। इसलिए उन्होंने तय किया है कि वो अपनी कर्ली बालों को बढ़ाएंगी। वाकई कंगना का डेडिकेशन मानना पड़ेगा।