Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कंगना रनोट ने किया अपने बारे में चौंकाने वाला खुलासा!

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2016 04:54 PM (IST)

    कंगना रनोट ने महिला दिवस के मौके पर अपने बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्‍होंने बताया कि वो अपने माता-पिता की अवांछित बच्ची थीं, जिसे लगातार उसके ‘अवांछित’ होने के बारे में याद दिलाया गया।

    नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनोट ने अपने दमदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड में अलग मुकाम हासिल कर लिया है। आज उनके पास खुश रहने की कई वजह हैं, लेकिन असल जिंदगी की कुछ कड़वी सच्चाइयां हैं, जो अक्सर उन्हें दुखी करती रही हैं। महिला दिवस के मौके पर एक मंच से उन्होंने अपने इस दुख को बयां किया। कंगना ने बताया कि वो अपने माता-पिता की अवांछित बच्ची थीं, जिसे लगातार उनसे ‘अवांछित’ होने के बारे में याद दिलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुन्ना भाई 3' की तैयारी में संजय दत्त, जल्द आ सकती है फ्लोर पर

    उन्होंने कहा, 'जब मेरा जन्म हुआ, तो मेरे माता-पिता खासकर मेरी मां इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही थीं कि घर में एक और बेटी का जन्म हो गया है। मुझे ये बात इसलिए याद है, क्योंकि जब भी हमारे घर में कोई मेहमान आता, तो ये कहानी हर बार दोहराई जाती थी कि मैं एक अनचाही बच्ची थी। कंगना की एक बड़ी बहन रंगोली और एक छोटा भाई अक्षत है। कंगना ने बताया कि उनके लिए ये बार-बार सुनना पीड़ा दायक था।

    इस मौके पर कंगना ने जहां अपने दुख को जाहिर किया, तो वहीं उन्होंने कहा कि 'जिंदगी में शामिल पुरुषों की परवाह करने वाली महिलाओं को 'निस्वार्थ भारतीय महिलाओं' के तौर पर पेश करना बंद होना चाहिए, क्योंकि ये पतन की ओर बढ़ता कदम है।'

    अमिताभ बच्चन बोले, 'ईव' नहीं मेरी अगली फिल्म का टाइटल

    कंगना ने फेमिना पत्रिका के नए कवर जारी करने के मौके पर कहा,'नारियों का निस्वार्थ भारतीय महिलाओं के तौर पर यशगान बंद होना चाहिए। जिनके बारे में कहा जाता है कि वे अग्निपरीक्षा देंगी और जो अपने पतियों और पिताओं की बेहतरी में ही अपनी बेहतरी देखती हैं।'