अमिताभ बच्चन बोले, 'ईव' नहीं मेरी अगली फिल्म का टाइटल
मीडिया में चल रही खबरों पर विराम लगाते हुए अमिताभ ने ये जानकारी दी है कि शूजीत सरकार के निर्देशन में बन रही उनकी अगली फिल्म का टाइटल 'ईव' नहीं है। फिलहाल उस पर काम चल रहा है। अमिताभ इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली में हैं।
नई दिल्ली। मीडिया में चल रही खबरों पर विराम लगाते हुए अमिताभ बच्चन ने ये जानकारी दी है कि शूजीत सरकार के साथ उनकी अगली फिल्म का टाइटल 'ईव' नहीं है। फिलहाल उस पर काम चल रहा है। अमिताभ इन दिनों दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग के लिए मौजूद हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू नजर आएंगी।
टाइगर और श्रद्धा की फिल्म 'बागी' का पोस्टर जारी, लग रहे काफी हॉटT 2169 - Just felt like connecting .. at work for new film of Shoojit , the title of which is NOT .. 'Eve' .. its .. pic.twitter.com/8Jd3j97svL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 9, 2016
अमिताभ पहले बता चुके हैं कि फिल्म काफी ड्रामेटिक होगी और उसमें वो बढ़ी हुई दाढ़ी के साथ नजर आएंगे। हालांकि अपने किसी भी ट्वीट में अमिताभ ने फिल्म की कहानी और अपने व तापसी के किरदार पर कोई चर्चा नहीं की है।T 2168 - There is news around that this be my look .. WRONG ! This be my look at airport Mumbai-Delhi .. pic.twitter.com/xI2LWe1ItD
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 8, 2016
बता दें कि 'पीकू' में अमिताभ और दीपिका पादुकोण की जोड़ी देखने को मिली थी, जिसमें वो पिता और बेटी की भूमिका में नजर आए थे, इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब देखना होगा कि तापसी इस फिल्म में अमिताभ के साथ किस भूमिका में दिखाई देंगी।
'मुन्ना भाई 3' की तैयारी में संजय दत्त, जल्द जा सकती है फ्लोर पर
'पीकू' के बेहतरीन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद अमिताभ की शूजीत के साथ यह तीसरी फिल्म होगी। इसके अलावा अमिताभ ने शूजीत के निर्देशन में बनी फिल्म 'शूबाइट' में भी काम किया है, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है। खैर, अमिताभ और शूजीत की जोड़ी से एक बार फिर दर्शकों को काफी उम्मीदें होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।