Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मुन्ना भाई 3' की तैयारी में संजय दत्त, जल्द जा सकती है फ्लोर पर

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2016 10:45 AM (IST)

    फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' के बाद अब संजय दत्त 'मुन्ना भाई 3' बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

    नई दिल्ली। संजय दत्त के फैंस के लिए अच्छी खबर है। सुपरहिट फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्ना भाई' के बाद अब संजू बाबा 'मुन्ना भाई 3' बनाने की तैयारी कर रहे हैं। संजय ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मुन्ना भाई 3' बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिराग अरोड़ा संग शादी के बंधन में बंधी सिंगर आकृति कक्कड़

    संजय हाल ही में यरवडा जेल से अपनी सजा खत्म कर के लौटे हैं और दोस्तों के साथ मिलने-जुलने के अलावा वो अपने काम में भी पूरी तरह से जुट गए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी एक किताब छपवाने की इच्छा भी जाहिर की और अब फिल्म 'मुन्ना भाई 3' के शूटिंग की तैयारी की भी बात कर रहे हैं।

    जानिए क्यों, शाहरुख खान ने अपने फैन को ऑफर की जॉब!

    आपको बता दें कि साल 2003 में आई संजय दत्त की फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और 2006 में आई 'लगे रहो मुन्ना भाई' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। निर्देशक राजकुमार हिरानी की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। 'मुन्ना भाई' में संजय का गांधीगिरी का पाठ आज भी काफी हिट है। तो इंतजार कीजिए 'मुन्ना भाई 3' का, देखते हैं संजय दत्त अपनी इस फिल्म में अपने फैंस को कौन-सा पाठ पढ़ाते नजर आएंगे।