Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जानिए क्‍यों, शाहरुख खान ने अपने फैन को ऑफर की जॉब!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2016 09:38 AM (IST)

    बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के करोड़ों फैन्‍स हैं। ये फैन्‍स शाहरुख के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। शायद यही वजह रही कि शाहरुख ने फैन्‍स की दीवानगी पर फिल्‍म 'फैन' बना डाली। अब 'फैन' के ट्रेलर में शाहरुख के एक फैन ने खुद को फिट

    मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के करोड़ों फैन्स हैं। ये फैन्स शाहरुख के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। शायद यही वजह रही कि शाहरुख ने फैन्स की दीवानगी पर फिल्म 'फैन' बना डाली। अब 'फैन' के ट्रेलर में शाहरुख के एक फैन ने खुद को फिट कर किंग खान को चौंका दिया। शाहरुख को 'फैन' का ये नया ट्रेलर इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे बनाने वाले अपने फैन को जॉब ऑफर कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केआरके के 'अश्लील' कमेंट का आलिया भट्ट ने दिया ये जवाब

    शाहरुख के इस क्रेजी फैन का नाम है शिवम जैमिनी। शिवम ने 'फैन' का यह ट्रेलर रविवार को ट्विटर पर पोस्ट किया। यह ट्रेलर उन्होंने शाहरुख खान को भी भेजा। शाहरुख को यह ट्रेलर इतना पसंद आया कि वो शिवम के फैन हो गए। इसमें शिवम ने गौरव की जगह खुद को फिट कर दिया है। शिवम के बेहतरीन काम को देख शाहरुख ने उन्हें जॉब ऑफर की है।

    शाहरुख ने शिवम द्वारा भेजे गए वीडियो को देखने के बाद कहा, 'तुम हमारे साथ आकर वीएफएक्स स्टूडियो मैन के तौर पर काम करो। बहुत शानदार। मैं भी एक इसी तरह का बनाना चाहता हूं, कैसे करूं? धन्यवाद।'

    11 साल बड़े ब्वॉयफ्रेंड से शादी की तैयारी में कपिल शर्मा की ऑन-स्क्रीन वाइफ!

    बता दें कि फिल्म 'फैन' को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे। एक किरदार में वह सुपरस्टार बने हैं और दूसरे में सुपरस्टार का सबसे बड़ा फैन। फिल्म 15 अप्रैल को रिलीज हो रही है।