Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने जब उनका शारीरिक शोषण करनेवाले शख्‍स को सैंडल से पीटा

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jan 2016 09:45 AM (IST)

    कंगना ने बताया कि वह संघर्ष के दिनों में शारीरिक शोषण का भी शिकार हो चुकी हैं, वो समय उनके लिए काफी मुश्किल भरा था। कंगना ने इस शख्‍स के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दज्र कराई थी।

    मुंबई। कंगना रनोट आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा है। हाल ही में कंगना ने बताया कि वह संघर्ष के दिनों में शारीरिक शोषण का भी शिकार हो चुकी हैं, वो समय उनके लिए काफी मुश्किल भरा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी फिल्म 'एयरलिफ्ट' पर अक्षय और निम्रत की जागरण से खास बातचीत

    कंगना ने गुरुवार को जर्नलिस्ट बरखा दत्त की किताब 'The Unquiet Land' के लॉन्च पर कहा कि वह शख्स फिल्म इंडस्ट्री से ही था, जिसने उनका शारीरिक शोषण किया। हालांकि कंगना ने यहां उस शख्स का नाम बताने से इंकार कर दिया।

    उन्होंने बताया, 'मेरे लिए वो बहुत मुश्किल और खराब समय था। वो मेरे करियर का शुरुआती दौर था, जब मेरा शारीरिक शोषण हुआ। यहां मैं इस घटना की डिटेल में नहीं जाना चाहूंगी।'

    कीकू की गिरफ्तारी पर ऋषि कपूर ने राम रहीम को दिया खुला चैलेंज!

    जब कंगना से पूछा गया कि क्या वह शख्स फिल्म इंडस्ट्री से ही है, तो उन्होंने बताया, 'तब मैंने अपने आपको फंसा हुआ महसूस किया। आप सोचते हैं कि लोग आपकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा होता नहीं है। यहां कोई फ्री लॉन्च नहीं होता है। जब आप इसमें जाते हैं, तो गिर जाते हैं।'

    इस तरह की अफवाहों से तंग आ गई हैं परिणीति चोपड़ा

    कंगना ने बीते समय को याद करते हुए बताया कि कैसे उस शख्स ने उसे पीटा जिसे वह अपना मेंटर मानती थीं। उन्होंने बताया, 'वह शख्स मेरे पिता की उम्र का था, जिसने मुझे सिर पर मारा। मेरे सिर से खून निकलने लगा था। इसके बाद मैंने अपनी सैंडल उतारी और उस शख्स के सिर पर मारीं। उसके सिर से भी खून निकलने लगा। मैंने इस शख्स के खिलाफ एफआईआर भी थाने में दर्ज कराई थी।'