Move to Jagran APP

'हसीना' श्रद्धा कपूर चलीं साउथ, इन सेलेब्रिटीज़ का भी रहा है आना-जाना

काजोल ने 1997 में भी तमिल फ़िल्म Minsara Kanavu की थी, जिसमें उनके ऑपॉज़िट प्रभुदेवा और अरविंद स्वामी थे। इस फ़िल्म के हिंदी डब वर्ज़न को सपने टाइटल से रिलीज़ किया गया था।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Published: Wed, 16 Aug 2017 06:11 PM (IST)Updated: Thu, 17 Aug 2017 02:21 PM (IST)
'हसीना' श्रद्धा कपूर चलीं साउथ, इन सेलेब्रिटीज़ का भी रहा है आना-जाना
'हसीना' श्रद्धा कपूर चलीं साउथ, इन सेलेब्रिटीज़ का भी रहा है आना-जाना

मुंबई। दक्षिण भारतीय सिनेमा से हिंदी सिनेमा में आने वाले एक्टर्स की लिस्ट बहुत लंबी है और वक़्त के साथ ये लिस्ट लंबी होती जा रही है। मगर ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स की भी कमी नहीं है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में नाम और पहचान बनाने के बाद साउथ सिनेमा का रुख़ किया है। इनमें कुछ नाम तो ऐसे हैं, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे।

loksabha election banner

साउथ सिनेमा में काजोल एक बार फिर लौटी हैं। तमिल फ़िल्म 'वीआईपी 2' में काजोल नेगेटिव रोल निभा रही हैं। इस फ़िल्म का हिंदी वर्ज़न 'वीआईपी 2- ललकार' के नाम से रिलीज़ हो रहा है। फ़िल्म में लीड रोल धनुष और अमाला पॉल निभा रहे हैं। आपको बता दें कि काजोल ने 1997 में भी तमिल फ़िल्म Minsara Kanavu की थी, जिसमें उनके ऑपॉज़िट प्रभुदेवा और अरविंद स्वामी थे। इस फ़िल्म के हिंदी डब वर्ज़न को सपने टाइटल से रिलीज़ किया गया था।

यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान की हॉलीवुड फ़िल्म मैरीगोल्ड से टाइगर ज़िदा है का है तगड़ा कनेक्शन

श्रद्धा कपूर भी अब दक्षिण भारत की यात्रा पर निकल गयी हैं। प्रभास तेलुगु फ़िल्म 'साहो' में श्रद्धा फ़ीमेल लीड रोल निभा रही हैं। ये फ़िल्म तेलुगु के अलावा हिंदी और तमिल में बनायी जा रही है।  

'साहो' में नील नितिन मुकेश निगेटिव रोल में दिखेंगे। सुजीत निर्देशित ये एक्शन पैक्ड फ़िल्म है। नील का ये तेलुगु डेब्यू है, जबकि प्रभास का हिंदी डेब्यू कहा जाएगा, क्योंकि बाहुबली सीरीज़ के डब वर्ज़न हिंदी में रिलीज़ किये गये थे।

यह भी पढ़ें: एक था टाइगर के 5 साल पर कटरीना ने शेयर की तस्वीर, आप कहेंगे माशाल्लाह

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्म '2.0' में अक्षय कुमार विलेन का रोल निभा रहे हैं। शंकर के निर्देशन में बन रही ये फ़िल्म एंधीरन का रीमेक है, जो हिंदी में 'रोबोट' शीर्षक से रिलीज़ हुई थी।

वैसे कम लोग ये बात जानते होंगे कि अपने करियर की शुरुआत में अक्षय कन्नड़ फ़िल्म 'विष्णु विजय' में काम कर चुके हैं। इस फ़िल्म में उनके को-स्टार विष्णु वर्धन थे। ये हिंदी में 'अशांत' टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी।

यह भी पढ़ें: बाहुबली2 और जॉली एलएलबी2 को छोड़कर सारे सीक्वल्स फ्लॉप, अब नज़र इन 8 पर

अनिल कपूर की गिनती हिंदी सिनेमा के कामयाब एक्टर्स में की जाती है, मगर ये जानकर आपको हैरानी होगी कि अपने करियर की शुरुआत उन्होंने कन्नड़ फ़िल्म 'पल्लवी अनु पल्लवी' से की थी, जिसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था।

जैकी श्रॉफ भी ऐसे एक्टर हैं, जो हिंदी के साथ साउथ सिनेमा में काम करते रहे हैं। तमिल फ़िल्म 'अरण्य कांदम' में जैकी के काम को काफी सराहा गया था।

यह भी पढ़ें: टॉयलेट की सक्सेस से ख़ुश अक्षय ने किया चीप डांस, ट्विंकल ने कहा- कब्ज़ दूर हुई

अमिताभ बच्चन एक कन्नड़ फ़िल्म में स्पेशल एपीयरेंस कर चुके हैं।

हिंदी और मराठी सिनेमा में समान रूप से पहचान बनाने वाले एक्टर नाना पाटेकर ने तमिल फ़िल्म 'बोम्मलत्तम' में काम किया था।

सोनाक्षी सिन्हा ने रजनीकांत के साथ साउथ सिनेमा में एंट्री ली है। 'लिंगा' में सोना को रजनीकांत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने का मौक़ा मिला।

यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर के साथ इस फ़िल्म से बॉलीवुड पारी शुरू कर रहे हैं प्रभास

कंगना रनौत ने 2008 में तमिल फ़िल्म 'धाम धूम' और 2009 में तेलुगु फ़िल्म 'एक निरंजन' में काम कर चुकी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी, 'एक निरंजन' में कंगना के हीरो बाहुबली प्रभास थे। पुरी जगन्नाथ निर्देशित फ़िल्म में सोनू सूद ने भी एक अहम रोल निभाया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.