Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Toilet' की सक्सेस से ख़ुश अक्षय ने किया चीप डांस, ट्विंकल बोलीं- बॉक्स ऑफ़िस की कब्ज़ हुई दूर

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 16 Aug 2017 10:43 PM (IST)

    अंदर से अक्षय निकलते हैं और कहते हैं- ''टॉयलेट की ओपनिंग लग गयी'', और फिर दोनों ऐसा डांस करते हैं कि आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी।

    'Toilet' की सक्सेस से ख़ुश अक्षय ने किया चीप डांस, ट्विंकल बोलीं- बॉक्स ऑफ़िस की कब्ज़ हुई दूर

    मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस के आंकड़े बता रहे हैं कि अक्षय कुमार की फ़िल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' दर्शकों को पसंद आ रही है। इस शानदार शुरुआत अक्षय बेहद ख़ुश हैं, जिसका अंदाज़ा आपको इस वीडियो से हो जाएगा, जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ इस कामयाबी का जश्न मना रहे हैं, वो भी टॉयलेट के बाहर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर ने अक्षय के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला है। वीडियो की शुरुआत में दिखाते हैं कि रणवीर को तेज़ प्रेशर बना हुआ है, मगर जब वो टॉयलेट के दरवाज़े पर पहुंचते हैं तो अंदर कोई पहले से मौजूद होता है।अंदर से अक्षय निकलते हैं और कहते हैं- ''टॉयलेट की ओपनिंग लग गयी'', और फिर दोनों ऐसा डांस करते हैं कि आपके चेहरे पर हंसी आ जाएगी। रणवीर ने इस वीडियो को साझा करने के साथ लिखा है- ''प्रेशर से मुक्त हो, अपना मनोरंजन टॉयलेट से करो।'' 

     यह भी पढ़ें: Monday को मिली मंदी से आज़ादी, टॉयलेट- एक हिट कथा बनने के सफ़र पर

     

    Pressure se mukt ho - Toilet dekho, Halke ho jao! #shitguys @akshaykumar #ToiletEkPremKatha

    A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on


    अक्षय ने भी वीडियो शेयर करके लिखा है- ''टॉयलेट की ओपनिंग लग गयी। सबका शुक्रिया और हम अपनी ख़ुशी रोक नहीं सके।''

    अक्षय की बेटर हाफ़ ट्विंकल खन्ना ने फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि बॉक्स ऑफ़िस को भी कब्ज़ से छुटकारे के लिए इस टॉयलेट की ज़रूरत थी। हिट हिट हुर्रे। बता दें कि 11 अगस्त को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने रिलीज़ के चार दिनों में 63.45 करोड़ का बिज़नेस किया है।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड डेब्यू में बाहुबली प्रभास के साथ देवसेना नहीं, होगी ये हसीना

    ट्विकंल के इस कमेंट को शाह रुख़ ख़ान और सलमान ख़ान पर ताने के रूप में भी देखा जा रहा है। बता दें कि इस साल अभी तक ये दोनों सुपरस्टार्स बॉक्स ऑफ़िस पर फ़ेल रहे हैं। सलमान की 'ट्यूबलाइट' तो शाह रुख़ की 'जब हैरी मेट सेजल' फलॉप रही हैं। सलमान ने तो डिस्ट्रिब्यूटर्स और एग्ज़िबिटर्स को नुक़सान से बचाने के लिए 32 करोड़ रुपए पे-बैक भी किये हैं। वहीं, अक्षय कुमार की 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' सुपर हिट स्टेटस की तरफ़ बढ़ रही है।