Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office को मिली मंदी से आज़ादी, 'Toilet' बनी एक Hit कथा

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 17 Aug 2017 07:56 AM (IST)

    अगर फ़िल्म की ओपनिंग से पहले सोमवार के कलेक्शंस की तुलना करें तो कलेक्शंस महज़ 8 फ़ीसदी ही नीचे गये हैं। पहले दिन फ़िल्म ने 13.10 करोड़ जमा किये थे।

    Box Office को मिली मंदी से आज़ादी, 'Toilet' बनी एक Hit कथा

    मुंबई। अक्षय कुमार की ताज़ा रिलीज़ फ़िल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के साथ आख़िरकार बॉक्स ऑफ़िस को भी मंदी से आज़ादी मिल गयी। फ़िल्म सिनेमाघरों में मज़बूती से जमी हुई है और रिलीज़ के चार दिनों में लगभग 64 करोड़ जमा कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 अगस्त को रिलीज़ हुई 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' ने पहले सोमवार को 12 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो इसकी मज़बूत पकड़ का सबूत है। किसी भी फ़िल्म के लिए ओपनिंग डे और ओपनिंग वीकेंड के बाद पहला सोमवार काफ़ी अहम होता है, क्योंकि वर्किंग डे होने की वजह से कलेक्शंस गिरते हैं। अगर 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' के ओपनिंग और पहले सोमवार के कलेक्शंस की तुलना करें तो ये महज़ 8 फ़ीसदी ही नीचे गये हैं। पहले दिन फ़िल्म ने 13.10 करोड़ जमा किये थे। सोमवार के कलेक्शंस को मिलाकर चार दिनों में फ़िल्म का कुल कलेक्शन 63.45 करोड़ हो चुका है। 

    यह भी पढ़ें: ब्रिटिश काल के इस इंजीनियर की तरह दिखते हैं ऋषि कपूर, करना चाहते हैं बायोपिक

    मगंलवार को कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने की वजह से 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के कलेक्शंस में ज़ोरदार उछाल आने की संभावना है। इसके साथ ही अनुमान है कि फ़िल्म पहले हफ़्ते में ही 90-00 करोड़ जमा कर लेगी। ग़ौरतलब है कि 'बाहुबली2' के बाद बॉक्स ऑफ़िस की हालत बेहद खस्ता है। यहां तक कि सलमान और शाह रुख़ ख़ान जैसे सितारे भी मंदी से निज़ात ना दिला सके।