Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

पाकिस्तान के इस समाज सेवी के हम शक्ल दिखते हैं ऋषि कपूर, बायोपिक में करना चाहते हैं काम

ऋषि कपूर फ़िलहाल अमिताभ बच्चन के साथ 102 नॉट आउट की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वो उनके बेटे के किरदार में नज़र आएंगे। फ़िल्म में ऋषि के किरदार की उम्र क़रीब 70 साल दिखायी जाएगी।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Wed, 16 Aug 2017 07:00 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान के इस समाज सेवी के हम शक्ल दिखते हैं ऋषि कपूर, बायोपिक में करना चाहते हैं काम

मुंबई। ऋषि कपूर ने अपने करियर में कई यादगार किरदार निभाये हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी वो अपने किरदारों से चौंकाते रहते हैं। फिर चाहे वो अग्निपथ का रऊफ़ लाला हो या कपूर एंड संस का 90 साल का अमरजीत कपूर। मगर, अब वो एक बायोपिक फ़िल्म में काम करना चाहते हैं, जिसकी ख़्वाहिश ऋषि ने ट्विटर पर साझा की है।

दरअसल, ऋषि ने मशहूर इंजीनियर सर गंगा राम की एक फोटो ट्वीट की है। इस तस्वीर पर अगर आप ग़ौर करें तो ऋषि से काफ़ी मिलती-जुलती है। मेकअप के बाद ऋषि को सर गंगा राम बनाना आसान होगा। इसीलिए, उन्होंने लिखा है- ''ये अविभाजित भारत का हिस्सा लाहौर के विख्यात इंजीनियर सर गंगा राम हैं। कोई है, जो इन पर बायोपिक बनाए, मुझे यक़ीन है कि मैं इसके लिए उपयुक्त रहूंगा।'' ब्रिटिश हुकूमत के दौर में सर गंगा राम अग्रवाल सिविल इंजीनियर और समाज सेवी थे, जिन्होंने 1921 में लाहौर (अब पाकिस्तान) में सर गंगा राम अस्पताल बनवाया था। आज़ादी के बाद दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल का निर्माण किया गया था। 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म में बाहुबली प्रभास की हीरोइन बनेगी ये हसीना

— Rishi Kapoor (@chintskap) August 13, 2017

ऋषि कपूर फ़िलहाल अमिताभ बच्चन के साथ 102 नॉट आउट की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें वो उनके बेटे के किरदार में नज़र आएंगे। फ़िल्म में ऋषि के किरदार की उम्र क़रीब 70 साल दिखायी जाएगी।