Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'एक था टाइगर' के 5 साल, कटरीना ने शेयर की नई तस्वीर, आप कहेंगे 'माशाल्लाह'

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 17 Aug 2017 07:57 AM (IST)

    कटरीना फ़िल्म की शूटिंग के अपडेट्स लगातार तस्वीरों के ज़रिए दे रही हैं और इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि टाइगर ज़िंदा है में दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर कयामत ढाने वाली होगी।

    'एक था टाइगर' के 5 साल, कटरीना ने शेयर की नई तस्वीर, आप कहेंगे 'माशाल्लाह'

    मुंबई। 15 अगस्त को सलमान ख़ान की फ़िल्म 'एक था टाइगर' ने 5 साल का सफ़र पूरा कर लिया। इस ख़ास मौक़े पर कटरीना कैफ़ ने इस फ़िल्म के सीक्वल 'टाइगर ज़िंदा है' की एक तस्वीर शेयर की है।

    कटरीना ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है, जिसमें वो सलमान ख़ान के साथ दिख रही हैं। तस्वीर में सलमान की बैक नज़र आ रही है, जबकि कटरीना का चेहरा। इस तस्वीर से लग रहा है कि किसी इंटेंस सीन के दौरान ये फोटो ली गयी है। 'टाइगर ज़िंदा है' को अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि 'एक था टाइगर' को कबीर ख़ान ने निर्देशित किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान की इकलौती हॉलीवुड फ़िल्म मैरीगोल्ड का टाइगर ज़िदा है से है ये कनेक्शन

     

    #mashallah #tigerzindahai #5yearsofekthatiger

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on


    2012 में रिलीज़ हुई 'एक था टाइगर' कटरीना और सलमान की चौथी, जबकि 'टाइगर ज़िंदा है' पांचवी फ़िल्म है। 'एक था टाइगर' में कटरीना पाकिस्तानी एजेंट के रोल में थीं, जबकि सलमान इंडियन स्पाई बने थे। दोनों में प्यार हो जाता है और बचने के लिए भाग जाते हैं। 'टाइगर ज़िंदा है', वहीं से शुरू होगी, जहां पहला भाग ख़त्म हुआ था। फ़िल्म की शूटिंग अबु धाबी में चल रही है। 'एक था टाइगर' में कटरीना ने पहली बार पर्दे पर एक्शन किया था। इस फ़िल्म में वो नो-मेकअप अवतार में नज़र भी आयी थीं।

    यह भी पढ़ें: एक था टाइगर के 5 साल, सलमान ख़ान नहीं थे पहली पसंद, जानिए ख़ास बातें

     

    No caption required 😄@beingsalmankhan #tigerzindahai

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on


    कटरीना फ़िल्म की शूटिंग के अपडेट्स लगातार तस्वीरों के ज़रिए दे रही हैं और इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि टाइगर ज़िंदा है में दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर कयामत ढाने वाली होगी।

    यह भी पढ़ें: बाहुबली2 और जॉली एलएलबी2 को छोड़ दें तो सारे सीक्वल्स रहे हैं फ्लॉप

     

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on