Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कमल हासन ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 12 Sep 2015 11:59 AM (IST)

    एक्टर कमल हासन ने कल दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा द ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। एक्टर कमल हासन ने कल दिल्ली सचिवालय में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने और राजधानी में शूटिंग को आसान बनाने की प्रक्रिया पर बात की।

    सलमान की 'सुलतान' में नहीं होंगी अनुष्का शर्मा

    सरकारी अधिकारियों के मुताबिक आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में केजरीवाल और कमल हासन ने दिल्ली को शूटिंग के लिए एक बेहतर शहर बनाने पर चर्चा की।

    अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा, 'इस इंडस्ट्री में काफी काम होता है और हम चाहते हैं कि दिल्ली में ज्यादा से ज्यादा शूट हों। हम इंडस्ट्री के लिए एक फिल्म सिटी और अलग संगठन बनाने पर विचार कर रहे हैं, जिसकी अध्यक्षता प्रफेशनल करें ताकि शूट आसान हो सके।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हासन ने मुख्यमंत्री को फिल्म वर्कर्स के लिए कौशल विकास की महत्वता और इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ रहे तकनीकी इस्तेमाल के बारे में बताया।

    एक्टर ने कहा कि सरकार को दिल्ली में शूटिंग की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए।

    'गुलाबो' के लॉन्च पर शाहिद और आलिया, देखें तस्वीरें