पति के अकाउंट से काजोल ने ट्वीट कर बहन को किया विश
काजोल की बहन तनीषा इन दिनों छोटे पर्दे पर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। अब वो रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 7' में हैरतअंगेज स्टंट्स करती नजर आएंगी। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। काजोल की बहन तनीषा इन दिनों छोटे पर्दे पर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। अब वो रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 7' में हैरतअंगेज स्टंट्स करती नजर आएंगी। ऐसे में काजोल ने ट्वीट कर अपनी बहन को विश किया, मगर थोड़े ट्वीस्ट के साथ।
मलाइका और अरबाज के तलाक की खबरों पर सामने आया बयान
दरअसल, उन्होंने ये ट्वीट अपने नहीं, बल्कि अपने पति अजय देवगन के अकाउंट से किया और दोनों की तरफ से तनीषा को विश किया। ये रहा तनीषा के लिए काजोल द्वारा किया गया ट्वीट।
Ajay and me both wish @TanishaaMukerji the best for her khatron ke khiladi starting tonight ! Best of luck ;) - Kajol
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 30, 2016
कोल्डप्ले के इस नए वीडियो में बेयाॅन्से संग दिखीं सोनम कपूर, विवाद 
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।