Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति के अकाउंट से काजोल ने ट्वीट कर बहन को किया विश

    By Suchi sinhaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2016 05:02 PM (IST)

    काजोल की बहन तनीषा इन दिनों छोटे पर्दे पर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। अब वो रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 7' में हैरतअंगेज स्‍टंट्स करती नजर आएंगी। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। काजोल की बहन तनीषा इन दिनों छोटे पर्दे पर काफी सक्रिय नजर आ रही हैं। अब वो रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 7' में हैरतअंगेज स्टंट्स करती नजर आएंगी। ऐसे में काजोल ने ट्वीट कर अपनी बहन को विश किया, मगर थोड़े ट्वीस्ट के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका और अरबाज के तलाक की खबरों पर सामने आया बयान

    दरअसल, उन्होंने ये ट्वीट अपने नहीं, बल्कि अपने पति अजय देवगन के अकाउंट से किया और दोनों की तरफ से तनीषा को विश किया। ये रहा तनीषा के लिए काजोल द्वारा किया गया ट्वीट।

    कोल्डप्ले के इस नए वीडियो में बेयाॅन्से संग दिखीं सोनम कपूर, विवाद

    आपको बता दें कि ये शो शुरू हो चुका है और पहली बार अर्जुन कपूर इसे होस्ट कर रहे हैं। वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब तनीषा किसी रियलिटी शो का हिस्सा बन रही हैं। इससे पहले वो बिग बाॅस में भी नजर आ चुकी हैं। डांस रियलिटी शो में भी अपना दम दिखा चुकी हैं। हालांकि फिल्मों में तनीषा को सफलता हासिल नहीं हो पाई। आखिरी बार वो 2011 में फिल्म 'बी केयरफुल' में नजर आईं थीं। 2014 में वो शो 'गैंग्स अाॅफ हसीपुर' की मेजबानी करती भी नजर आई थीं।