Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका और अरबाज के तलाक की खबरों पर सामने आया बयान

    By Suchi sinhaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2016 03:16 PM (IST)

    मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के तलाक की खबरों पर मलाइका ने कहा दोनों के बीच काफी प्यार है, और वो तलाक नहीं लेने जा रहें हैं।

    नई दिल्ली। इन दिनों मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के तलाक की खबरें काफी सुर्खिंयों में हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मलाइका, अरबाज का घर छोड़ अपने बच्चों के साथ कहीं और रह रही हैं। इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया है, लेकिन मलाइका के मैनेजर ने दोनों के बीच तलाक की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में मलाइका के मैनेजर ने कहा, 'जहां तक मुझे जानकारी है, दोनों ही एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और वो कोई तलाक नहीं लेने जा रहे हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल वर्मा अब दाऊद- राजन की दुश्मनी पर बना रहे फिल्म

    आपको बता दें कि अरबाज और मलाइका की शादी को 16 साल हो गए हैं, जिसे दोनों ने बेहद खुबसूरत तरीके से निभाया। हालांकि इन दिनों खबरें आ रही हैं कि इन 'पावर कपल' के बीच काफी दूरियां आ गई हैं। इसकी वजह अर्जुन कपूर को माना जा रहा है। अर्जुन से मलाइका की नजदीकियों ने उन्हें अरबाज से दूर कर दिया है। इसके अलावा मलाइका का नाम यूके बेस्ड एक बिजनेस मैन के साथ भी जोड़ा जा रहा है और खबर है कि मलाइका उनके साथ अपना काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।

    पूजा बत्रा हाॅलीवुड मूवी में निभाएंगी एस्ट्रोनाॅट कल्पना चावला का किरदार

    हालांकि मलाइका या अरबाज ने फिलहाल इन खबरों पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन जो भी हो फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना के तलाक के बाद अरबाज और मलाइका के अलग होने की खबरों ने बाॅलीवुड को काफी चौंका दिया है। फरहान और अधुना 16 साल से शादीशुदा जिंदगी जी रहे थे। हाल ही में दोनों ने एक आधिकारिक बयान जारी कर एक दूसरे से अलग होने के फैसले से अवगत कराया। दोनों की दो बेटियां हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner