राम गोपाल वर्मा अब दाऊद-राजन की दुश्मनी पर बना रहे फिल्म
राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली हिंदी फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम होगा 'गवर्नमेंट'। इस फिल्म में दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के अलगाव की कहा ...और पढ़ें

मुंबई। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली हिंदी फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। वह दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की चर्चित दुश्मनी को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। छोटा राजन को पिछले साल इंडोेनेशिया के बाली से गिरफ्तार किया गया था।
राम गोपाल की इस फिल्म का नाम होगा 'गवर्नमेंट'। इस फिल्म में दाऊद और राजन के अलगाव की कहानी के अलावा अबु सलेम के मशहूर होने की दास्तान भी होगी।
My next hindi film after"Veerappan"
Is"Government" nd one of its characters will be Dawood Ibrahim..Details in linkhttps://t.co/GwicMG8wzH
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 30, 2016
53 साल के फिल्मकार ने टि्वटर पर अपनी इस नई फिल्म की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है, 'वीरप्पन' के बाद मेरी अगली हिंदी फिल्म 'गवर्नमेंट' है। इसमें एक किरदार दाऊद इब्राहिम का भी होगा।' कंगना रनोट से रिलेशनशिप के मुद्दे पर रितिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी
उन्होंने एक लिंक पोस्ट करके कहानी की जानकारी और किरदारों की लिस्ट भी बताई है। दो मुख्य किरदारों के अलावा इसमें अनीस इब्राहिम, छोटा राजन की पत्नी सुजाता, मोनिका बेदी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बाला साहब ठाकरे, अबु सलेम और अरुण गवली के चरित्र भी होंगे।
मलाइका अरोड़ा ने छोड़ा अरबाज खान का घर, ले सकती हैं तलाक
रामू बताते हैं, 'फिल्म 'गवर्नमेंट' ठीक उसी सच्चाई से दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, अबु सलेम और साथियों की कहानी को बताएगी जैसी मैंने वीरप्पन की कहानी बताई है।'
"Government" will portray Dawood Ibrahim,Chota Shakeel,Abu Salem nd others as realistically as I portrayed Veerappanhttps://t.co/GwicMG8wzH
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 30, 2016
निर्देशक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी इस फिल्म को 'सरकार 3' नहीं समझा जाए। उनके मुताबिक, 'सरकार 3' अलग प्रोजेक्ट है। 'सत्या' बनाने वाले राम गोपाल वर्मा ने अंडरवर्ल्ड को लेकर कई फिल्में बनाई हैं। 
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।