Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल वर्मा अब दाऊद-राजन की दुश्मनी पर बना रहे फिल्म

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2016 04:42 PM (IST)

    राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली हिंदी फिल्‍म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम होगा 'गवर्नमेंट'। इस फिल्म में दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के अलगाव की कहा ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली हिंदी फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। वह दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की चर्चित दुश्मनी को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। छोटा राजन को पिछले साल इंडोेनेशिया के बाली से गिरफ्तार किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल की इस फिल्म का नाम होगा 'गवर्नमेंट'। इस फिल्म में दाऊद और राजन के अलगाव की कहानी के अलावा अबु सलेम के मशहूर होने की दास्तान भी होगी।

    53 साल के फिल्मकार ने टि्वटर पर अपनी इस नई फिल्म की घोषणा की है। उन्होंने लिखा है, 'वीरप्पन' के बाद मेरी अगली हिंदी फिल्म 'गवर्नमेंट' है। इसमें एक किरदार दाऊद इब्राहिम का भी होगा।'

    कंगना रनोट से रिलेशनशिप के मुद्दे पर रितिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी

    उन्होंने एक लिंक पोस्ट करके कहानी की जानकारी और किरदारों की लिस्ट भी बताई है। दो मुख्य किरदारों के अलावा इसमें अनीस इब्राहिम, छोटा राजन की पत्नी सुजाता, मोनिका बेदी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, बाला साहब ठाकरे, अबु सलेम और अरुण गवली के चरित्र भी होंगे।

    मलाइका अरोड़ा ने छोड़ा अरबाज खान का घर, ले सकती हैं तलाक

    रामू बताते हैं, 'फिल्म 'गवर्नमेंट' ठीक उसी सच्चाई से दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील, अबु सलेम और साथियों की कहानी को बताएगी जैसी मैंने वीरप्पन की कहानी बताई है।'

    निर्देशक ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी इस फिल्म को 'सरकार 3' नहीं समझा जाए। उनके मुताबिक, 'सरकार 3' अलग प्रोजेक्ट है। 'सत्या' बनाने वाले राम गोपाल वर्मा ने अंडरवर्ल्ड को लेकर कई फिल्में बनाई हैं।

    पढि़ए हिरानी की फिल्म 'साला खड़ूस' का रिव्यू