Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट से रिलेशनशिप के मुद्दे पर रितिक रोशन ने तोड़ी चुप्‍पी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2016 11:53 AM (IST)

    रितिक रोशन ने कंगना से डेटिंग करने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि उनका संबंध पोप के साथ होने की संभावना ज्यादा है न कि उसके साथ जिसका नाम मीडिया उनके साथ जोड़ रहा है।

    मुंबई। कंगना रनोट ने एक इंटरव्यू के दौरान इशारों ही इशारों में रितिक रोशन को अपना 'एक्स ब्वॉयफ्रेंड' बताया था। लेकिन रितिक ने कंगना के साथ रिलेशनशिप की बातों को बकवास बताया है। रितिक का कहना है कि उनका संबंध कंगना से हो ही नहीं सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों खबरें आई थी कि रितिक के कहने पर कंगना को 'आशिकी 3' से निकला गया है। इसकी वजह बताई गई थी कि रितिक, कंगना के साथ अब किसी भी हाल में स्क्रिन शेयर करना नहीं चाहते हैं। यहीं से रितिक और कंगना के रिलेशनशिप का मुद्दा फिर सुर्खियों में आ गया।

    मलाइका अरोड़ा ने छोड़ा अरबाज खान का घर, ले सकती हैं तलाक

    इसके बाद एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, 'मुझे कई अफवाहें सुनने को मिल रही हैं। एक नासमझ भी इसका अंदाजा लगा सकता है कि ये अफवाहें कहां से आ रही हैं? मैं नहीं जानती कि एक्सीस (पूर्व) अटेंशन पाने के लिए इस तरह की पागलों जैसी बातें क्यों करते हैं। अब रिलेशनश्पि मेरी तरफ से खत्म हो चुकी है। मेरे लिए चैप्टर क्लोज हो चुका है। मैं उन बातों की कब्र खोदना नहीं चाहती हूं।'

    लेकिन अब रितिक रोशन ने कंगना से डेटिंग करने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि उनका संबंध पोप के साथ होने की संभावना ज्यादा है न कि उसके साथ जिसका नाम मीडिया उनके साथ जोड़ रहा है।

    रितिक ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया लोगों से साझा की। उन्होंने ट्वीट किया- 'मीडिया जिन महिलाओं में से किसी के साथ मेरे प्रेम संबंध बता रहा है उनसे ज्यादा संभावना तो पोप के साथ मेरा प्रेम संबंध होने की है। शुक्रिया, लेकिन इसकी कोई जरूरत नहीं है।'

    पढि़ए हिरानी की फिल्म 'साला खड़ूस' का रिव्यू

    वैसे रितिक और कंगना ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है। कंगना और रितिक ने 'काइट्स' और 'क्रिश 3' में साथ काम किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner