Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा बत्रा हॉलीवुड मूवी में निभाएंगी एस्‍ट्रोनॉट कल्पना चावला का किरदार

    By Suchi sinhaEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jan 2016 03:52 PM (IST)

    अभिनेत्री पूजा बत्रा हाॅलीवुड मूवी 'वन अंडर द सन' से सिलवर स्‍क्रीन पर वापसी कर रही हैं। फिल्म में कल्पना एस्‍ट्रोनॉट कल्पना चावला का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के लिए पूजा काफी मेहनत कर रही हैं।

    नई दिल्ली। अभिनेत्री पूजा बत्रा सालों बाद पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। हालांकि वह बाॅलीवुड नहीं, बल्कि हाॅलीवुड फिल्म 'वन अंडर द सन' में नजर आएंगी, जो कि साइंस फिक्शन पर आधारित है। विंसेंट ट्रान और रियाना हार्टले निर्देशित इस फिल्म में पूजा एस्ट्राेनॉट कल्पना चावला का किरदार निभाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माधवन रील लाइफ में रितिका को सिखा रहे बाॅक्सिंग, और रियल लाइफ में...

    कल्पना चावला के किरदार में खुद को ढालने के लिए पूजा इन दिनों काफी मेहनत कर रही हैं। पूजा ने कल्पना की तरह अपने बाल छोटे के साथ काले करवा लिए हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में वो नासा स्पेस सेंटर भी पहुंचीं, जहां पर उन्होंने भारतीय वैज्ञानिक से मुलाकात की। भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला पर आधारित इस फिल्म के लिए पूजा ने कल्पना पर बनीं कई डॉक्यूमेंट्री देख ली हैं। पूजा इस रोल के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इस फिल्म के लिए पूजा का चयन एक ऑडिशन के बाद हुआ है। फिल्म 'विरासत' से बाॅलीवुड में डेब्यू करने वालीं पूजा आखिरी बार साल 2005 में फिल्म 'ताज महल: एन एक्सटर्नल लव स्टोरी' में नजर आई थीं।

    अब मुंबई की सड़क पर पैदल निकल पड़े सलमान खान

    आपको बता दें की महज 20 साल की उम्र में पूजा आॅर्थोपेडिक सर्जन डाॅ सोनू अहलूवालिया से शादी कर यूएस सेटेल हो गई थीं। हालांकि उनकी शादी कामयाब नहीं हो पाई और साल 2011 में दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला ले लिया। पूजा इस अलगाव की तकलीफ से खुद को निकाल पाने में कामयाब नहीं हो पाईं। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि वो समय उनके लिए काफी टफ रहा । खैर देर से ही सही आखिकार पूजा ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी तो की, जो उनके फैन्स के लिए खुश होने के लिए काफी है।

    comedy show banner
    comedy show banner