माधवन रील लाइफ में रितिका को सिखा रहे बॉक्सिंग और रियल लाइफ में...
'साला खडूस' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं रितिका सिंह ने बताया कि मेकअप के मामले में माधवन रियल लाइफ में उनके गाइड बन गए थे। वैसे रील लाइफ में माधवन, रितिका को बॉक्सिंग सिखाते नजर आ रहे हैं।
मुंबई। आर माधवन फिल्म 'साला खड़ूस' में रितिका सिंह को बॉक्सिंग के गुर सिखाते नजर आ रहे हैं। लेकिन हाल ही में रितिका ने बताया कि रियल लाइफ में भी माधवन ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है।
दरअसल, जब रितिका सिंह केवल बॉक्सर हुआ करती थीं, तब गुड़िया जैसा तैयार होना रितिका की स्टाइल में शुमार नहीं था। मगर अब तो सब बदल चुका है। रितिका हाल ही में रिलीज 'साला खडूस' में नजर आ रही हैं।
कंगना रनोट से रिलेशनशिप के मुद्दे पर रितिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी
रितिका सिंह का कहना है कि उन्होंने मेकअप से जुड़ी बातें अपने को-स्टार माधवन से सीखी हैं। रितिका ने कहा 'मैडी सर ने मुझे मेकअप के बारे में बहुत कुछ सिखाया। मसलन लड़कियों जैसा व्यवहार कैसे करना, ड्रेस कैसे पहनना, मेकअप कैसे करना है वगैरह-वगैरह।'
रितिका ने बताया, 'ज्यादातर वो मुझे मेकअप के बारे में सिखाते थे। उनकी वेनिटी वैन में बुलाकर दिखाते कि मेकअप कैसे किया जाता है।'
मलाइका अरोड़ा ने छोड़ा अरबाज खान का घर, ले सकती हैं तलाक
रितिका ने कहा, 'वो मुझसे कहते थे कि देखो मैं अपना मैकअप कैसे करता हूं। हालांकि वो तो इस बात के चैम्पियन हैं। मगर मैं आज भी ऐसा नहीं कर पाती हूं। मैं केवल काजल लगा पाती हूं और लिप बाम का इस्तेमाल करती हूं।'
फिल्मों में आने के बाद होने वाले बदलाव पर रितिका ने कहा, 'इंसान के तौर पर तो कोई बदलाव नहीं आया है। लेकिन जहां तक सवाल मेरे ड्रेसअप, मेरे बालों का है तो उन्हें पेश करने का अंदाज बदल गया है।'
पढि़ए हिरानी की फिल्म 'साला खड़ूस' का रिव्यू
रितिका ने कहा, 'हालांकि यह कठिन था, लेकिन हर दम माधवन सर मेरे लिए एक गाइड की तरह मौजूद थे। मैं और भी ज्यादा सीखने की कोशिश कर रही हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।