आखिरकार काजोल ने साइन की यह फिल्म, पति का भी निकला कनेक्शन
पिछले साल दिसंबर में शाहरुख खान के साथ काजोल की फिल्म 'दिलवाले' आई थी और अब जाकर उन्होंने कोई फिल्म साइन की है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। काजोल के फैंस के लिए एक्साइटिंग खबर सामने आई है। 'दिलवाले' के बाद फाइनली उन्होंने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है, मगर करण जौहर या रोहित शेट्टी जैसे किसी फिल्मकार के साथ नहीं। बल्कि काजोल की अगली फिल्म 'शिप ऑफ थीसिस' फेम डायरेक्टर आनंद गांधी के साथ होगी, जिन्होंने कई सराहनीय प्ले को लिखा और निर्देशित किया है।
काजोल के साथ उनकी फिल्म भी किसी प्ले का एडॉप्शन होगी। और इतना ही नहीं, इस फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बात ये भी होगी कि इसे काजोल के पति अजय देवगन प्रोड्यूस करेंगे। आनंद गांधी ने खुद अपनी अगली फिल्म में काजोल को लेने की बात स्वीकार की है, हालांकि उस प्ले का नाम नहीं बताया जिस पर फिल्म बनाएंगे।
यह भी पढ़ें- किम करदाशियां का हुआ ये कैसा हाल, खुद बताया गुजर रही हैं किस पीड़ा से
वैसे आनंद गांधी काजोल के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। एक लीडिंग अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद गांधी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि एक वो प्ले जिसे उन्होंने सालों पहले किया था, उसे फिल्म में तब्दील करने के लिए चुना गया है। वहीं वो उत्साहित हैं कि इसमें काजोल होंगी। आपको बता दें कि अजय देवगन ने हाल ही में 'पार्च्ड' जैसी फिल्म प्रोड्यूस की थी, जिसकी दर्शकों व समीक्षकों सभी ने सराहना की थी। वहीं उनके द्वारा निर्देशित हालिया फिल्म 'शिवाय' भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस करने में कामयाब रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।