किम करदाशियां का हुआ ये कैसा हाल, खुद बताया गुजर रही हैं किस पीड़ा से
किम करदाशियां किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। मगर इन दिनों वो काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। ...और पढ़ें

नई दिल्ली। पॉपुलर रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां का कहना है कि इन दिनों वो बेहद तनाव के दौर से गुजर रही हैं। अब इसका कारण क्या है? यह तो उनको भी नहीं पता, मगर हां इतना जरूर है कि इसके कारण कई बार वो पागलों सा व्यवहार करने लगती हैं।
अपने शो 'कीपिंग अप विद द करदाशियां' में खुद किम ने इस बात का खुलासा किया है। पीपल्स मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, 36 वर्षीय स्टार ने 'चिंता' और 'परेशानी' को लेकर चल रही खुद की लड़ाई को सभी के साथ शेयर किया है।
किम ने कहा, 'मैं काफी समय से चिंता से ग्रसित हूं। आमतौर पर मैं ऐसी इंसान नहीं हूं। इसके कारण कई बार मैं पागलों जैसा व्यवहार करने लगती हूं।' इस एपिसोड के बाद किम से मिलने के लिए एक थेरेपिस्ट भी पहुंचता है, ताकि इस तरह के मामले पर बात कर सके।
यह भी पढ़ें- श्रद्धा कपूर ने इन्हें बताया बॉलीवुड की 'गॉसिप क्वीन', नाम जान चौंक जाएंगे!
किम ने थेरेपिस्ट से कहा, 'मुझे लगता है कि हर समय मैं इस बात को लेकर परेशान रहती हूं। यह चीजें मुझे क्रेजी कर देती है। मैं सिर्फ चाहती हूं कि यह चिंता मेरे जीवन से कहीं दूर चले जाए। मैं फिर से अपना जीवन जीना चाहती हूं। इससे पहले मैंने कभी भी ऐसी चिंता महसूस नहीं की है। मैं अपने जीवन में लौटना चाहती हूं।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।