Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बच्‍चों को लेकर अभिनेत्री काजोल ने ये क्‍या बोल दिया

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 25 May 2016 06:15 PM (IST)

    आजकल के बच्‍चे अपने माता-पिता से क्‍या उम्‍मीद रखते हैं, इस पर बोलते हुए काजोल ने अपने बच्‍चों को लेकर अनुभव शेयर किया है, जो हैरान करने वाला है।

    मुंबई (जेएनएन)। काजोल के बारे में कहा जाता है कि वो एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ ही अच्छी वक्ता भी हैं। वो जो भी बोलती हैं, सोच-समझकर बोलती हैं और अपने विचारों को बहुत ही बेबाक तरीके से पेश करती हैं। हाल के एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि आजकल के बच्चे अपने माता-पिता से क्या उम्मीद रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुल्तान' में यह करते सलमान हुए बेहद शर्मिंदा, आंखों से निकल आए आंसू

    काजोल ने बताया, माता-पिता से आजकल के बच्चों की क्या होती है उम्मीद

    चूंकि काजोल के भी दो बच्चे हैं, बेटी का नाम न्यासा ओर बेटे का नाम युग है। कहते हैं कि अनुभव भी बोलता है। इसलिए जब काजोल ने बताया कि आजकल बच्चे अपने माता-पिता से क्या उम्मीद रखते हैं तो उन्होंने इसे अपने बच्चों से जोड़ते हुए समझाया। न्यासा 13 साल की, जबकि युग पांच साल का है।

    शादी के बाद उर्मिला की पति के साथ सामने आई यह बेहद खूबसूरत तस्वीर

    कहा-हर बच्चा अपनी मां को देखना चाहते है बाई के रूप में

    बच्चों के बारे में बोलते हुए काजोल ने कहा, 'वे हमेशा शिकायत करते हैं। अगर वो अपना काम सही से करें तो मैं 24 घंटे घर पर आराम से रह सकूंगी। मेरा बेटा कहता है, 'मम्मा, मुझे अच्छा लगता है, जब मैं घर में घुसता हूं और मेरे लिए आपको इंतजार करते देखता हूं।' ऐसे में काजोल को लगता है कि हर बच्चा अपनी मां को एक बाई के रूप में देखना चाहता है।

    ऐश्वर्या ने बताया, 'सरबजीत' देखने के बाद क्या बोेले ससुर