Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद उर्मिला की पति के साथ सामने आई यह बेहद खूबसूरत तस्‍वीर

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 25 May 2016 12:35 PM (IST)

    प्रीति जिंटा के तुरंत बाद उर्मिला मातोंडकर की भी शादी की खबर आई, मगर वो उतनी लाइमलाइट में नहीं रहीं। अब पति के साथ उनकी एक बहुत ही खूबसूरत तस्‍वीर सामने आई है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। हाल ही में बॉलीवुड की दो खूबसूरत अभिनेत्रियों नेे अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत की है। इनमें एक प्रीति जिंटा तो दूसरी उर्मिला मातोंडकर हैं। प्रीति की शादी की तो भनक भी लग गई थी, मगर उर्मिला की शादी की तो बिल्कुल खबर ही नहीं लगी। हालांकि शादी के बाद भी उर्मिला, प्रीति जितनी लाइमलाइट नहीं हैं। मगर अब उनकी एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जिनमें वो अपने पति मोहसिन अख्तर के साथ नजर आ रही हैं और साथ में दोनों बिल्कुल परफेक्ट लग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या ने बताया, 'सरबजीत' देखने के बाद क्या बोले ससुर

    उर्मिला और मोहसिन दोनों ने एक ही कलर की ड्रेस भी पहन रखी है और ऐसा लग रहा है कि जैसे वो किसी रेस्टोरेंट में रोमांटिक डेट पर हैं। साथ ही दोनों कैमरे के लिए मुस्कुराते हुए खूबसूरत पोज दे रहे हैं। उर्मिला के फैंस को यह तस्वीर देखकर काफी अच्छा लगेगा। यह तस्वीर उनके पति ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

    इस उम्र में भी सुष्मिता सेन का इतना सेक्सी लुक देख रह जाएंगे दंग

    आपको बता दें कि मोहसिन कश्मीरी मूल के बिजनेसमैन व मॉडल हैं और उर्मिला से उम्र में नौ साल छोटे हैं। बॉलीवुड में उर्मिला मातोंडकर को बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1981 में प्रदर्शित फिल्म ‘कलयुग’ से बतौर बाल कलाकार की। इसके बाद साल 1991 में प्रदर्शित फिल्म 'नरसिम्हा' के जरिए उर्मिला बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री आईं। फिलहाल 'रंगीला गर्ल' के नाम से मशहूर उर्मिला बड़े पर्दे से दूर हो चुकी हैं।

    भीख में 12 रुपए देने वाले युवक से मिले सोनू निगम, देखें वीडियो