Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीख में 12 रुपए देने वाले युवक से मिले सोनूू निगम, देखें वीडियो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 24 May 2016 07:27 PM (IST)

    मुंबई की सड़कों पर बुजुर्ग भिखारी बनकर गाते हुए सोनूू निगम को एक युवक ने खाने के लिए 12 रुपए दिया था। उससे मिलते हुए देखिए सोनूू निगम को।

    नई दिल्ली। करीब एक हफ्ते पहले बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का छह मिनट का एक वीडियो 'द रोडसाइड उस्ताद' खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक बुजुर्ग भिखारी का रूप धर सोनू निगम मुंबई की सड़कों पर गाते नजर आए। तीन घंटे के दौरान उन्होंने करीब 25 गाने गाए, मगर कोई उन्हें पहचान नहींं पाया। हालांकि इस दौरान ही एक युवक ने उन्हें गरीब समझकर खाने के लिए भीख में 12 रुपए दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस उम्र में भी सुष्मिता सेन का इतना सेक्सी लुक देख रह जाएंगे दंग

    अब उस युवक को सोनू निगम के साथ मिलने का मौका मिला है, जिसका नाम शहबाज़ अली सैयद है। फेसबुक पर एक लाइव चैट के दौरान यह सब हुआ। 'Being Indian' के फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए इस लाइव चैट वीडियो में शहबाज को सोनू निगम से मिलते दिखाया गया है।

    इस वीडियो में शहबाज़ उनके घर में प्रवेश करते हैं और आते ही सबसे पहले उनको जोर से गले लगा लेते हैं, क्योंकि खुद शहबाज के लिए भी यह एक अनोखा उपहार था, जिसके बारे में उन्हें पहले से नहीं बताया गया था। जाहिर सी बात है कि दोनों की इस मुलाकात के बाद माहौल देखने लायक रहा होगा। सोनू निगम के एलबम 'क्रेजी दिल' की लॉन्चिंग के लिए यह सब हुआ था।

    ऐश्वर्या की फिल्मों पर चुप रहने वाले अमिताभ 'सरबजीत' पर बोले

    वीडियो में शहबाज कहते हैं, ‘मैं आपके के साथ एक सेल्फी लेना चाहता था। इसलिए दोबारा वहां गया, लेकिन आप वहां नहीं थे। बाद में वीडियो में आपने जिस तरह से मेरी तारीफ की, उसने मुझे अभिभूत कर दिया। मुझे लगता है कि मैंने अपनी जिंदगी जी ली।’ वहीं सोनू निगम ने शहबाज को उनके दिए 12 रुपये दिखाए, जो उन्होंने फ्रेम कराकर रखे हैं। यहां पूरा वीडियो देखिए।


    प्रियंका चोपड़ा ने खुद कबूला, इस विदेशी शख्स पर आया उनका दिल