Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलेशिया में एक महीने के अंदर करनी होगी 'कबाली' की शूटिंग

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 03 Oct 2015 04:04 PM (IST)

    सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म है 'कबाली'। फिल्म फ्लोर पर आ चुकी है। इसकी शूटिंग मलेशिया में 19 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। फिल्म में राधिका आप्टे भी नजर आएंगी। सूत्र ने बताया, 'मेकर्स ने मलेशिया में शूटिंग का प्लान ज्यादा दिनों के लिए बनाया था। मगर बाद में इसे

    चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म है 'कबाली'। फिल्म फ्लोर पर आ चुकी है। इसकी शूटिंग मलेशिया में 19 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। फिल्म में राधिका आप्टे भी नजर आएंगी।

    सलमान ने पूछा, मेरी सैलरी की इतनी पहवाह क्यों करते हो

    सूत्र ने बताया, 'मेकर्स ने मलेशिया में शूटिंग का प्लान ज्यादा दिनों के लिए बनाया था। मगर बाद में इसे एक महीने के समय में सीमित कर दिया गया है। बचा हुआ हिस्सा स्टूडियो में और इवीपी वर्ल्ड में शूट किया जाएगा।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खबरी ने बताया, 'पीए रंजीत इसका निर्देशन करेंगे। फिल्म में कलइरसन, धनिष्क महत्वपूर्ण रोल में हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म में एक्ट्रेस रित्विका को भी लिया गया है। इससे पहले वो रंजीत की फिल्म 'मद्रास' में नजर आई थीं।'

    सूत्र ने कहा, 'रित्विका फिल्म में निगेटिव किरदार निभाएंगी। फिल्म में रजनीकांत एक गैंगस्टर के रोल में हैं। कहानी साउथ के एक लोकल डॉन के जीवन पर आधारित है।'

    फिल्म 15 अप्रैल 2016 को रिलीज होना प्रस्तावित है।

    सलमान बोले, मुश्किल दौर ने दी बेहतर करने की हिम्मत

    comedy show banner
    comedy show banner