Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉनी डेप की 'ब्लैक मास' का लुक ऑनलाइन हुआ जारी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 25 Apr 2015 07:57 AM (IST)

    जॉनी डेप की गैंगस्टर पर आधारित फिल्‍म 'ब्लैक मास' का लुक ऑनलाइन जारी हो गया है। 51 वर्षीय एक्टर इसमें एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। पतले बालों के साथ बॉस्टन के क्राइम बॉस व्हीटी बल्गर के लुक में डेप आकर्षक लग रहे हैं।

    मुंबई। जॉनी डेप की गैंगस्टर पर आधारित फिल्म 'ब्लैक मास' का लुक ऑनलाइन जारी हो गया है। 51 वर्षीय एक्टर इसमें एक अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं। पतले बालों के साथ बॉस्टन के क्राइम बॉस व्हीटी बल्गर के लुक में डेप आकर्षक लग रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीन में जॉनी डेप एक बॉडी के पास से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके पास एक गन भी मौजूद हैं। वह इस सीन में कई लोगों के सामने एक आदमी का मर्डर कर देते हैं।

    इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंट होने के लिए किम करदाशियां ने ये भी कर डाला!

    डायरेक्टर स्कॉट कूपर ने बताया, 'दुनिया में व्हीटी को क्रिमिनल के तौर पर जाना जाता है। वह निर्दयी भी हो सकता है और उसी समय चार्मिंग भी दिख सकता है। वह एकदम कोबरा के समान है कि कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि कब हमला कर दें।'

    उन्होंने बताया कि बल्गर पहले एफबीआई का मुखबिर रहता है, पर बाद में वो खुद एक क्रिमिनल बन जाता है। साल 2011 में उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद वो भगोड़ा बन जाता है।

    इसे भी पढ़ें: अनुष्का की पिटाई करता देख नाराज मां ने बंद की दर्शन कुमार से बातचीत

    comedy show banner
    comedy show banner