Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सलमान के साथ ये न सही, कोई और सही'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Jun 2015 10:05 AM (IST)

    पिछले दिनों खबर आई थी कि 'किक' को-स्टार्स सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि जैकलीन ने अब जो बयान दिया है, उससे साफ है कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा कि सलमान ने उनके लिए बहुत कुछ

    मुंबई। पिछले दिनों खबर आई थी कि 'किक' को-स्टार्स सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि जैकलीन ने अब जो बयान दिया है, उससे साफ है कि दोनों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतरा टला, घटेगी आमिर, शाहरुख और सलमान की सुरक्षा!

    एक्ट्रेस ने कहा कि सलमान ने उनके लिए बहुत कुछ किया है।

    जैकलीन 'किक' की दूसरी सीरीज में नजर नहीं आएंगी। इसपर उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सलमान के साथ दोबारा काम करने का मौका नहीं मिलता तो इससे उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

    सीक्वल के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन ने कहा, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।'

    एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'किक मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक रही है। सलमान ने मेरे लिए बहुत किया है। अगर मुझे सलमान के साथ किक 2 में काम करने का मौका नहीं मिलेगा तो कोई और फिल्म सही।'

    'फुकरे' की हीरोइन ने अश्लील कमेंट करने वाले के उड़ाए होश

    फिलहाल जैकलीन अपनी अगली फिल्म 'ब्रदर्स' के लिए काफी उत्साहित हैं जिसमें वो एक बच्ची की मां का रोल कर रही हैं। इस बारे में उन्होंने कहा, 'इस तरह के प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना सम्मान की बात है जिसमें मुझे अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ काम करने का मौका मिला। ये एक चुनौती थी क्योंकि मैं एक जवान मां का रोल कर रही हूं।'

    करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी 'ब्रदर्स' एक एक्शन-ड्रामा है। ये 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' की ऑफीशियल रीमेक है। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।

    शाहिद और मीरा की शादी में होगा सिर्फ शाकाहारी खाना!