खतरा टला, घटेगी आमिर, शाहरुख और सलमान की सुरक्षा!
मुंबई क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एक ऑडिट करने के बाद ये फैसला किया है कि आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, विधु विनोद चोपड़ा, फराह खान, महेश भट्ट और राजकुमार हिरानी जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा घटाई जाएगी।
मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच ने हाल ही में एक ऑडिट करने के बाद ये फैसला किया है कि आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, विधु विनोद चोपड़ा, फराह खान, महेश भट्ट और राजकुमार हिरानी जैसी कई बॉलीवुड हस्तियों की सुरक्षा घटाई जाएगी।
शाहिद और मीरा की शादी में होगा सिर्फ शाकाहारी खाना
पिछले साल गैंगस्टर रवि पुजारा से धमकी मिलने के बाद एजेंसी ने इन सभी को सुरक्षा मुहैया कराई थी। हालांकि अब एजेंसी का मानना है कि अब सुरक्षा थोड़ी कम की जा सकती है क्योंकि खतरा अब टल गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन हस्तियों को अब पुजारी से कोई खतरा नहीं है क्योंकि शहर में पुजारी के गैंग के ज्यादातर लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
क्राइम ब्रांच ने मुंबई के पुलिस कमिशनर राकेश मारिया के पास सुझाव भेजा है और अगर मारिया इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देते हैं तो इन सितारों की सुरक्षा घटा दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।