आमिर-अमिताभ के साथ हिंदुस्तान को 'ठगेंगे' ये टेलेंटेड एक्टर!
2018 की दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म की लीडिंग लेडी की घोषणा जल्द की जाएगी। हालांकि फिल्म में दीपिका पादुकोण के होने की खबरें पहले आ चुकी हैं।

मुंबई। अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर आमिर खान देश की सबसे बड़ी ठगी करने वाले हैं, ये खबर तो आप तक हम पहुंचा चुके हैं। अब जो नई खबर आ रही है, वो सपोर्टिंग स्टार कास्ट के बारे में है, और बेहद दिलचस्प है।
यशराज बैनर की फिल्म 'ठग ऑफ हिंदुस्तान' में बिग बी और आमिर को ज्वाइन कर सकते हैं जैकी श्रॉफ। खबर है, कि इस फिल्म के लिए जैकी को अप्रोच किया गया है। जैकी को फिल्म की कहानी काफी पसंद आई है, और वो ठगों के इस गैंग का सदस्य बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में जैकी का रोल काफी दमदार होने वाला है। जैकी 'धूम 3' में आमिर खान के साथ काम कर चुके हैं। वो एक जादूगर बने थे, और आमिर के पिता के रोल में थे।
आमिर खान ने ठग को लेकर खोला ये ताजा सस्पेंस

'धूम 3' को विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया था, जो 'ठग ऑफ हिंदुस्तान' को पर्दे पर ला रहे हैं। वहीं अमिताभ के साथ जैकी विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'एकलव्य' में काम कर चुके हैं।
ना शाह रूख ना सलमान... करण की कॉफी सबसे पहले पिएगा ये खान
2018 की दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म की लीडिंग लेडी की घोषणा जल्द की जाएगी। हालांकि फिल्म में दीपिका पादुकोण के होने की खबरें पहले आ चुकी हैं, मगर ऑफिशियल कंफर्मेशन होना बाकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।