आमिर खान ने 'ठग' को लेकर खोला ये ताज़ा सस्पेंस
आमिर ने अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन , आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर विक्टर को फिल्म ' Thugs of Hindostan' यानि हिंदुस्तान के ठग के लिए धन्यवाद किया है।

मुंबई। बड़े परदे पर कभी चोर और कभी पुलिस का खेल कर चुके आमिर खान अब सबसे बड़ी ठगी करने के लिए तैयार हो गए हैं। साथ में अमिताभ बच्चन भी होंगे और ये होगा ' हिंदुस्तान की ठगी का सबसे बड़ा कारनामा।
वैसे तो यशराज बैनर की फिल्म ' ठग' को लेकर अब तक बहुत कुछ सामने नहीं आया है लेकिन नाम से एक बात तो तय है कि आमिर खान बहुत बड़ी ठगी करने के लिए बड़े परदे पर आने वाले हैं। विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित इस फिल्म का नाम अब तक तो सिर्फ ठग के रूप में सुना जा रहा था लेकिन आमिर ने आज सबको थैंक यू कहने के साथ जो ट्वीट किया है उससे नाम को लेकर कुछ और तस्वीर सामने आ रही है। आमिर ने अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन , आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर विक्टर को फिल्म ' Thugs of Hindostan' यानि हिंदुस्तान के ठग के लिए धन्यवाद किया है।
आमिर खान ने सबसे हाथ जोड़ कर किसलिये मांगी माफ़ी ?
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 7, 2016
आमिर ने ट्वीट के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगले साल के शुरुआत में स्टार्ट होगी और साल 2018 की दिवाली पर हिंदुस्तान की ये सबसे बड़ी ठगी देखने मिलेगी। आमिर फिल्म में काम करने के अलावा अमिताभ बच्चन के साथ जोड़ी जमाने के लिए भी बेहद आतुर दिख रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म 'ठग ' पहले ऋतिक रोशन को ऑफर की गई थी लेकिन ऋतिक ने काम करने से मना कर दिया और उसकी बजाय ' काबिल ' अपना ली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।