अक्षय कुमार के लिए मुसीबत लेकर आ रही है 23 जनवरी!
आप सोच रहे होंगे कि 23 जनवरी को आखिर अक्षय कुमार की जिंदगी में ऐसा क्या घटने वाला है? दरअसल 23 जनवरी को अक्षय कुमार
मुंबई। आप सोच रहे होंगे कि 23 जनवरी को आखिर अक्षय कुमार की जिंदगी में ऐसा क्या घटने वाला है? दरअसल 23 जनवरी को अक्षय कुमार की दो फिल्में एक साथ रिलीज हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो ना सिर्फ दोनों फिल्मों के निर्माताओं को नुकसान उठाना पड़ेगा, बल्कि अक्षय भी दो फिल्मों के बीच फंस जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक अक्षय की दो फिल्में 'गब्बर' और 'बेबी' एक साथ 23 जनवरी 2015 को रिलीज होंगी। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों फिल्मों के निर्माता हर हाल में 23 जनवरी 2015 को ही अपनी-अपनी फिल्म रिलीज करना चाहते हैं। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो अक्षय एक साथ कैसे दो फिल्मों को एक ही समय पर प्रमोट करेंगे। जाहिर है अक्षय जिस फिल्म को वरीयता नहीं देंगे, उसके निर्माता-निर्देशक उनसे नाराज हो जाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, बेबी के निर्माता अपनी फिल्म को दूसरी किसी फिल्म के साथ रिलीज नहीं करना चाहते। इसके लिए उन्होंने गब्बर के निर्माता संजय लीला भंसाली से अपनी फिल्म की रिलीज डेट खिसकाने के लिए कहा है। लेकिन भंसाली ऐसा करने के मूड में नहीं हैं।
भंसाली से अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। लेकिन बेबी की सह निर्माता कंपनी टी सीरिज के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो अपनी फिल्म को 23 जनवरी को ही रिलीज करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।