Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब कैमरा देखकर अक्षय कुमार को चढ़ा 102 डिग्री बुखार

    जी हां, इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने दैनिक जागरण से एक्सक्लूसिव बातचीत में किया। अक्षय कुमार आज अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ अपनी कल रिलीज होने वाली फिल्म 'एंटरटेनमेंट' के प्रमोशन के लिए दैनिक जागरण कार्यालय नोएडा आए थे।

    By Edited By: Updated: Thu, 07 Aug 2014 12:13 PM (IST)

    नोएडा। जी हां, इस बात का खुलासा खुद अक्षय कुमार ने दैनिक जागरण से एक्सक्लूसिव बातचीत में किया। अक्षय कुमार आज अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ अपनी कल रिलीज होने वाली फिल्म 'एंटरटेनमेंट' के प्रमोशन के लिए दैनिक जागरण कार्यालय नोएडा आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वो फिल्म अभिनेता बनेंगे। बतौर अक्षय, 'जब मैंने पहली बार कैमरे का सामना किया तो इतना नर्वस था कि 102 डिग्री बुखार चढ़ गया।' अक्की की कुछ ऐसी ही हालत पहला लाइव शो करते वक्त भी हुई थी। अक्षय भले ही दो दिन बाद लंदन में अपना 500वां लाइव शो करने जा रहे थे। लेकिन पहला लाइव शो करते हुए उनकी हालत बहुत पतली थी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में श्रीदेवी के साथ अपना पहला लाइव शो करते हुए मैं बहुत डरा हुआ था।

    अक्षय कल रिलीज होने वाली अपनी फिल्म एंटरटेनमेंट को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं। बतौर अक्षय, 'डबिंग करते वक्त मैंने फिल्म देखी तो मुझे अहसास हुआ कि ये मेरी सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्म है। यह कुत्ते और इंसान के रिश्ते पर बनी कॉमेडी फिल्म हैं। हमारी इंडस्ट्री में पिछले लगभग 15 साल से ऐसी फिल्म नहीं बनी थी, जबकि हॉलीवुड में जानवर और इंसान के रिश्तों पर हर साल फिल्में बनती हैं।'

    अक्षय ने इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए बेंगलूर में कुत्तों के साथ रैंप पर कैटवॉक किया था। अक्षय ने बताया कि कुत्तों के साथ कैटवॉक करने का आइडिया उनका था। उन्होंने एक फैशन शो में मॉडल्स को कुत्तों के साथ कैटवॉक करते देखा था और उसी को देखकर उन्हें फैशन शो में ऐसा करने का आइडिया आया।

    एंटरटेनमेंट में अक्षय के अपोजिट लीड रोल कर रहीं तमन्ना भाटिया की भले ही दोनों पिछली फिल्में हिम्मतवाला और हमशकल्स पिट गई, लेकिन एंटरटेनमेंट को लेकर वे डरी नहीं हुई। तमन्ना ने कहा, 'हर फिल्म का अपना नसीब होता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस फिल्म को दर्शक जरूर पसंद करेंगे और यह कोई अश्लील कॉमेडी फिल्म नहीं है इसलिए लोग पूरे परिवार के साथ इस फिल्म को बेझिझक देख सकते हैं।'

    क्लिक करके जानिए, अक्षय कुमार ने कुत्तों के साथ क्यों किया कैटवॉक

    पढ़ें: अक्षय कुमार ने मारी ऐसी किक कि दूर जाकर गिरे मनीष पॉल