अक्षय कुमार का कारनामा सुनकर दंग रह जाएंगे आप!
अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' के लिए वो कारनामा किया है, जो अभी तक बॉलीवुड के शायद ही किसी टॉप अभिनेता
मुंबई। अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म 'इट्स एंटरटेनमेंट' के लिए वो कारनामा किया है, जो अभी तक बॉलीवुड के शायद ही किसी टॉप अभिनेता ने किया हो। जी हां, अक्षय इस फिल्म में लड़की की आवाज में गाना गाया है।
यह इस फिल्म का रिलीज होने वाला सबसे पहला गाना है। इस गाने के बोल हैं 'जॉनी-जानी...।' गाने को सचिन-जिगर की जोड़ी ने कम्पोज किया है। सचिन-जिगर अक्षय के साथ पहली बार काम कर रहे हैं।
फिल्म के निर्देशक फरहाद-साजिद इस गाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'हमारा गाना हल्का-फल्का और जोशीला है, जिसमें सब पार्टी के मूड में हैं। गाने की पंक्तियां अक्षय की ड्रेस और गाने के मूड से बहुत मेल खा रही हैं।'
इट्स एंटरटेनमेंट में अक्षय के साथ तमन्ना भाटिया, मिथुन चक्रवर्ती, जॉनी लीवर, प्रकाश राज, सोनू सूद और कृष्णा अभिषेक नजर आएंगे। यह फिल्म 8 अगस्त को रिलीज होगी।
रितिक बने बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार, उनकी फीस जानकर हिल जाएंगे आप
पढ़ें: तमन्ना भाटिया ने किया किसिंग सीन और बिकनी पहनने से इंकार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।