ना बिकनी पहनेगी, ना किसिंग सीन करेगी ये हीरोइन
साजिद खान की आगामी फिल्म 'हमशकल्स' की हीरोइन तमन्ना भाटिया का कहना है कि वे फिल्मों में ना बिकनी पहनेंगी और ना ही किसिंग सीन
मुंबई। साजिद खान की आगामी फिल्म 'हमशकल्स' की हीरोइन तमन्ना भाटिया का कहना है कि वे फिल्मों में ना बिकनी पहनेंगी और ना ही किसिंग सीन करेंगी।
आपको बता दें कि हमशकल्स की तीनों अभिनेत्रियों तमन्ना भाटिया, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता तीनों को बिकनी पहननी थी। लेकिन तमन्ना ने बिकनी की बजाय बिना बटन का स्लीवलेस टॉप और कुछ शॉट्र्स पहनने की पसंद किए।
तमन्ना ने कहा, 'मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि मैं फिल्म में बिकनी नहीं पहनूंगी और किसिंग सीन नहीं करूंगी। आगे भी मैं अपनी इस सोच पर कायम रहूंगी।' हमशकल्स 20 जून को रिलीज होनी है। इसके बाद तमन्ना अक्षय कुमार के साथ 'इट्स एंटरटेनमेंट' में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।