Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ना बिकनी पहनेगी, ना किसिंग सीन करेगी ये हीरोइन

    साजिद खान की आगामी फिल्म 'हमशकल्स' की हीरोइन तमन्ना भाटिया का कहना है कि वे फिल्मों में ना बिकनी पहनेंगी और ना ही किसिंग सीन

    By Edited By: Updated: Thu, 12 Jun 2014 02:09 PM (IST)

    मुंबई। साजिद खान की आगामी फिल्म 'हमशकल्स' की हीरोइन तमन्ना भाटिया का कहना है कि वे फिल्मों में ना बिकनी पहनेंगी और ना ही किसिंग सीन करेंगी।

    आपको बता दें कि हमशकल्स की तीनों अभिनेत्रियों तमन्ना भाटिया, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता तीनों को बिकनी पहननी थी। लेकिन तमन्ना ने बिकनी की बजाय बिना बटन का स्लीवलेस टॉप और कुछ शॉट्र्स पहनने की पसंद किए।

    तमन्ना ने कहा, 'मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि मैं फिल्म में बिकनी नहीं पहनूंगी और किसिंग सीन नहीं करूंगी। आगे भी मैं अपनी इस सोच पर कायम रहूंगी।' हमशकल्स 20 जून को रिलीज होनी है। इसके बाद तमन्ना अक्षय कुमार के साथ 'इट्स एंटरटेनमेंट' में नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: तय हो गई रणबीर और कट्रीना की शादी की तारीख

    पढ़ें- किसिंग सीन करते-करते इस हीरोइन के होठ से निकलने लगा खून