Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान में क्या आ गई हैं दूरियां?

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2016 12:19 PM (IST)

    मलाइका इन दिनों रियलिटी शो 'पावर कपल' से लगातार नदारद हैं। सुनने में आ रहा है कि मलाइका का अपने पति और शो के होस्ट अरबाज खान से कुछ पर्सनल इश्‍यूज को लेकर मतभेद चल रहे हैं।

    मुंबई। सेलेब्रिटी रियलिटी शो 'पावर कपल' में अपनी मेजबानी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले हाॅटेस्ट कपल मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के बीच क्या दूरियां आ गई हैं, लगता तो कुछ ऐसा ही है। खबरों पर गौर फरमाएं तो अरबाज इन दिनों अकेले ही शो को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। उनकी खूबसूरत पत्नी मलाइका शो से लगातार नदारद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो की यूनिट का कहना है, 'मलाइका ने शो से कुछ दिनों की छुट्टी ली है। इसकी वजह क्या है, इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

    अमिताभ बच्चन ने पठानकोट आतंकी हमले के बाद बदली प्रोफाइल पिक्चर

    आपको बता दें कि सोनी एंनटरटेनमेंट चैनल पर अच्छी टीआरपी बटोर रहे शो 'पावर कपल' में सेलेब्रिटी जोडि़यों को एक छत के नीचे रखा गया है। यहां उन्हें कई टास्ट दिए जाते हैं। इस दौरान देखा जाता है कि वो कठिन परिस्थियों का मुकाबला कैसे करते हैं। इजराइल में लोकप्रिय रह चुके इस शो के भारतीय रूपांतरण में पहली बार मलाइका और अरबाज की जोड़ी एक साथ नजर आई। शुरुआत में शो को लेकर दोनों खासे उत्साहित नजर आ रहे थे, लेकिन अब तो मलाइका नजर ही नहीं आ रही हैं।

    सिल्वर स्क्रीन पर परेश रावल निभाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार

    इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि मलाइका किन्ही खास वजहों से शो से नदारद हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो, 'असली वजह अरबाज और मलाइका के बीच के कुछ पर्सनल इशू हैं, जिसको लेकर उनके बीच मतभेद चल रहा है। इन इश्यूज को मलाइका बाहर नहीं लाना चाहतीं। यही वजह है कि मलाइका लगातार पब्लिक से कतराती नजर आ रहीं हैं।

    हमने मलाइका से खबर की सत्यता पर जानकारी ली, तो उनका कहना है, 'मेरे और अरबाज के बीच कोई मतभेद या तकरार नहीं है। मैं शो से कहीं गायब नहीं हुई हूं। दरअसल, शो 'पावर कपल' से मेरा कुछ स्पेशल एपिसोड के लिए ही करार हुआ था।'

    खैर मामला जो भी हो, लेकिन हम यही दुआ करेंगे कि अरबाज और मलाइका का 17 साल पुराना ये रिश्ता खुशनुमा बना रहे।