सिल्वर स्क्रीन पर परेश रावल निभाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार
परेश रावल जल्द की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म में मोदी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। परेश रावल ने सार्वजनिक तौर पर ये बात कही है। मोदी के जीवन पर बन रही ये पहली बायोपिक है, जिसकी स्क्रिप्ट पर फिलहाल काम चल रहा है।
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनने वाली फिल्म में परेश रावल मोदी का किरदार निभाते नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि परेश रावल ने खुद की है।
एकता कपूर ने किया चौंकाने वाले खुलासा, रिलेशनशिप में थे पार्थ- विकास
परेश रावल ने बताया, 'मैं नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म में मोदी का किरदार निभाने जा रहा हूं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हुआ था, लेकिन अब उसे दाेबारा लिखा जा रहा है। अगर स्क्रिप्ट मोदी चरित्र को सही दर्शाती है तो फिल्म में वो किरदार मैं ही निभाऊंगा।
आपको बता दें कि दो साल पहले गुजरात के फिल्ममेकर मितेश पटेल ने कहा था कि नरेंद्र मोदी के जीवन पर फिल्म बनाएंगे। इसमें उनके चायवाले से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री तक के सफर को दिखाया जाएगा। लेकिन कुछ वजहों से फिल्म पर काम शुरू नहीं हो पाया। अब फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है जो जल्द ही पूरी होगी। इस बायोपिक में मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि यानी देश के प्रधानमंत्री तक का सफर भी स्क्रिप्ट में जोड़ा जाएगा। बताते चलें कि ये मोदी पर बन रही पहली बायोपिक होगी।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की मुहिम, हर घर में होगा एक टप्पू सैनिक
मोदी के जीवन पर बन रही एक और फिल्म पर जल्द ही काम शुरू होगा। इस फिल्म में विक्टर बनर्जी, मोदी का रोल प्ले करते नजर आएंगे। विक्टर ने ये खबर सार्वजनिक करते हुए कहा है, 'परमहंस योगानंदा और दोराब जी टाटा का किरदार निभाने के बाद बड़े पर्दे पर नरेंद्र मोदी का किरदार निभाना निश्चित तौर पर दिलचस्प होगा।'
उम्मीद करते हैं कि जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र के जीवन पर बन रही इस फिल्म को हम बड़े पर्दे पर देश सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।