Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्‍चन ने पाठनकोट आतंकी हमले के बाद बदली प्रोफाइल पिक्‍चर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jan 2016 10:48 AM (IST)

    अमिताभ ने कहा कि दुनिया में हो रही गड़बड़ी ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। हमारे बहादुर सैनिकों के शहीद होने का दर्द...अपनों को हमेशा के लिए खोने वाले परिवारों का क्रंदन...रोष एवं प्रतिवाद में उठने वाली आवाज एवं हमारी चिंता।

    मुंबई। अमिताभ बच्चन ने पठानकोट आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह तिरंगा लगाया है।

    पता है कौन बनने वाला है 'मिस्टर इंडिया 2' हीरो?

    अमिताभ ने अपने एक फैन्स के फेसबुक पोस्ट का उल्लेख किया, जिसमें उसने लिखा है, 'जब पेरिस में आतंकी हमला हुआ था तो वहां के नागरिकों ने अपने प्रोफाइल पिक्चर में अपने देश का झंडे की तस्वीर लगाई थी। हमारे यहां हमला होने के बाद मैंने भी तिरंगे की तस्वीर लगाई है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ ने कहा कि दुनिया में हो रही गड़बड़ी ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। हमारे बहादुर सैनिकों के शहीद होने का दर्द...अपनों को हमेशा के लिए खोने वाले परिवारों का क्रंदन...रोष एवं प्रतिवाद में उठने वाली आवाज एवं हमारी चिंता।

    एकता कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, रिलेशनशिप में थे पार्थ-विकास

    वह पीड़ा, जिसमें हम जीते हैं और हम हमारे अपनों के लिए क्या छोड़ जाएंगे...क्षुब्ध करने वाला और निराशा फैलाने वाला कुछ...क्यों??? बिग बी ने उत्तर पूर्वी क्षेत्र में आए भूकंप में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति भी सहानुभूति दिखाई। इस बीच अमिताभ ने मंगलवार को बाली के विवेकानंद सेतु पर अपनी नई फिल्म 'तीन' की शूटिंग की। इस फिल्म में विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

    श्रद्धा बनेंगी अर्जुन कपूर की 'हाफ गर्लफ्रेंड', सीख रहे हैं भोजपुरी

    इससे पहले अमिताभ की फिल्म 'वजीर' 8 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें फरहान लीड रोल में हैं।